Breaking News
-
डोनाल्ड जे ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दूसरा कार्यकाल सुनिश्चित कर अमेरिका के इतिहास में…
-
महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। एमवीए…
-
अगर आप अपने परिवार के साथ किसी तीर्थ यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे…
-
डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले हैं। उनका झुकाव भारत…
-
भारतीय वायु सेना (आईएफ) के एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई और उसे राजस्थान…
-
यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रम्प को बधाई दी है। रिपब्लिकन से व्लादिमीर पुतिन…
-
केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को नई दिल्ली में 'आतंकवाद विरोधी…
-
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के करीब पहुंचते हुए चुनाव में मिल…
-
दिल्ली। छठ महापर्व के शुभ अवसर पर गणेश नगर कॉम्प्लेक्स के धोबी घाट के बगल…
-
जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि इस समय देश के सामने पर्यावरण को…
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में 21 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाना है। पॉइंट्स टेबल में चेन्नई तीसरे और सनराइजर्स की टीम नौवें स्थान पर है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला होना है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हैदराबाद के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है।
आंकड़ों पर गौर करें तो हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक कुल 19 बार भिड़ंत हुई है। इनमें से चेन्नई की टीम ने 14 और हैदराबाद की टीम ने 5 मुकाबलों में विजय हासिल की है। दोनों टीमों के बीच बीते पांच मुकाबलों के आंकड़ों को देखा जाए तो सभी मुकाबलों में चेन्नई की टीम ने जीत दर्ज की है। ऐसे में चेन्नई की टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है।
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेपॉक स्टेडियम में बीते 10 वर्षों में मेजबान टीम को सिर्फ दो बार मात मिली है। इस स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम ही चेन्नई को मात देने में सफल हुई है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए आत्मविश्वास से भरपूर चेन्नई सुपरकिंग्स को मात देना काफी मुश्किल भरा काम हो सकता है।
चेन्नई का पलड़ा भारी
आंकड़ों के मुताबिक इस मुकाबले के लिए भी चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी लग रहा है। इस सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। चेन्नई ने कुल पांच में से तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है। हैदराबाद की टीम पांच में से दो मुकाबलों में ही जीत दर्ज कर सकी है। दोनों टीमों के पास धाकड़ बल्लेबाज है। गेंदबाजी में सनराइजर्स की टीम के पास बेहतरीन फास्ट बोलिंग खिलाड़ी है। चेन्नई के स्पिनर्स के आगे किसी बल्लेबाज की चलती नहीं दिखती है। खास बात है कि चेपॉक की पिच पर स्पिनर्स को काफी फायदा मिलता है।
चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर की होगी वापसी
इस मुकाबले में सीएसके के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आखिरकार फिट होकर मैदान पर उतरेंगे। पांव की चोट के कारण स्टोक्स पिछले तीन मैचों में नहीं खेल पाए थे लेकिन चेन्नई के लिए यह राहत की बात है कि अब वह फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। स्टोक्स ने बुधवार को अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया था। उसके प्रतिद्वंदी सनराइजर्स को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी के शानदार प्रदर्शन तथा शिवम दुबे की आक्रामक पारी की मदद से चेन्नई ने पिछले मैच में बड़ा स्कोर खड़ा किया था।
अजिंक्य रहाणे जिस तरह से बेफिक्र होकर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे चेन्नई को मजबूती मिली है लेकिन उसके अन्य बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे पाए हैं। चेन्नई के प्रमुख बल्लेबाज जहां अपना जलवा दिखा रहे हैं वहीं उसके गेंदबाज रन प्रवाह रोकने में नाकाम रहे हैं। चेन्नई का क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नहीं रहा है। श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने आरसीबी के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन किया लेकिन अन्य गेंदबाजों के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता है।
हालांकि प्रत्येक मैच के बाद तुषार देशपांडे के प्रदर्शन में सुधार हो रहा है। चेन्नई को अगर सनराइजर्स के बल्लेबाजों पर लगाम कसनी है तो उसके तीनों स्पिनरों महेश तीक्ष्णा, रविंद्र जडेजा और मोइन अली को और बेहतर प्रदर्शन करना होगा। चेन्नई ने सनराइजर्स के खिलाफ पिछले पांच में से चार मैचों में जीत दर्ज की है और वह अपने इस रिकॉर्ड को और बेहतर करने की कोशिश करेगा। दूसरी तरफ सनराइजर्स को अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी तथा इसमें कप्तान एडेन मार्कराम को अहम भूमिका निभानी होगी। सनराइजर्स को यदि चेन्नई को उसके घरेलू मैदान पर हराना है तो उसके सभी बल्लेबाजों को उपयोगी योगदान देना होगा।
सनराइजर्स को पिछले मैच में पावर प्ले में विकेट गंवाने का नुकसान उठाना पड़ा था तथा इसके बाद टीम के मुख्य कोच ब्रायन लारा ने कहा था कि मध्यक्रम के किसी बल्लेबाज को आखिर तक टिके रहना होगा। सनराइजर्स का दारोमदार हैरी ब्रुक पर भी टिका होगा। अगर उनका बल्ला चलता है तो फिर चेन्नई के लिए उनसे पार पाना मुश्किल होगा। सनराइजर्स के गेंदबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव रहा है। उसकी टीम में वाशिंगटन सुंदर है जिनका यह घरेलू मैदान है और वह अपनी विशेष छाप छोड़कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे।
टीम इस प्रकार हैं: चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, मोइन अली, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सिसंडा मगाला, शिवम दुबे, ड्वेन प्रीटोरियस, अहय मंडल, निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, सुभांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, मथीसा पथिराना, महेश तीक्ष्णा, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, तुषार देशपांडे।
सनराइजर्स हैदराबाद: एडेन मार्कराम (कप्तान), अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन , आदिल राशिद, मयंक मारकंडे, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसीन, अनमोलप्रीत सिंह। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।