ईडन गार्डन्स में इस बार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने दमदार पारी खेलते हुए आईपीएल में ना सिर्फ पहला शतक जड़ा बल्कि अपनी टीम को 23 रनों से दमदार जीत भी दिलवाई। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को सनराइजर्स ने 23 रनों के बड़े अंतर से मात दी है। इसी के साथ कुल चार मुकाबले खेलने वाली हैदराबाद ने चार में से दो मुकाबले जीत लिए है।
ऐसी रही केकेआर की पारी
कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कोलकाता नाइट राइडर्स पहले ही ओवर में झटका लग गया है। उन्होंने रहमनुल्लाह गुरबाज़ को पवेलियन लौटाया, जो खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद एन जगदीशन और वेंकटेश अय्यर ने क्रिज संभाली। हालांकि टीम को अधिक अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। चौथे ओवर में ही कोलकाता का चौथा ओवर में ही कोलकाता ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया। सुनील नरेन भी पवेलियन लौटे। मार्को यानसेन ने दो गेंदों में वेंकटेश अय्यर और फिर सुनील नरेन को आउट किया। पांच ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 34 रन हो गए थे। क्रीज पर एन जगदीसन 10 गेंदों में दो चौकों की मदद से 14 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं कप्तान नितीश राणा दो पर थे। इसके बाद कप्तान नितीश राणा अपने ही बल्ले से उमरान मलिक की जमकर धुनाई करते दिखे। उमरान मलिक के पहले ओवर में उन्होंने 28 रन बनाए। नितीश ने इस छठे ओर में चार चौके और दो छक्के जडे। हालांकी दोनों ने साझेदारी लंबी नहीं चल सकी क्योंकि नारायण जगदीशन का कैच ग्लेन फिलिप्स ने लपक कर उन्हें पवेलियन पहुंचाया। नायारण ने 21 गेंदों में 36 रन बनाए। इसके बाद आंद्रे रसेल मैदान पर उतरे मगर वो सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिन्हें मयंक मार्कंडेय ने आउट किया। इसके साथ ही 96 गेंदों में आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने इसी के साथ अर्धशतक पूरा किया। 15वें ओवर की चौथी गेंद पर नीतिश का कैच छूटा, जब नीतिश 38 गेंदों में 68 रन बनाकर खेल रहे थे। नीतिश राणा को नटराजन ने वाशिंगटन सुंदर से कैच आउट करवाया जिन्होंने 75 रन 40 गेंदों में बनाए। इसी के साथ नीतिश की कप्तानी पारी का अंत हुआ। इसके बाद 20 गेंदों में 63 रनों की जरुरत थी, जब शार्दुल ठाकुर रिंकू के साथ क्रिज पर आए। दोनों ने पारी को संभाला, और ये मुकाबला भी अंतिम ओवर तक गया। अंतिम ओवर में जीत के लिए कोलकाता को 6 गेंदों में 32 रनों की जरुरत थी, जबकि क्रिज पर रिंकू और शार्दुल जमे हुए थे। अंतिम ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट गिरा और शार्दुल पवेलियन लौटे। मगर रिंकू भी टीम को जीत नहीं दिला सके।
ऐसी थी हैदराबाद की पारी
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में इस सत्र का पहला शतक जड़ा जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ चार विकेट पर 228 रन का विराट स्कोर खड़ा किया। ब्रुक ने पहले तीन ओवर में चार चौके और दो छक्के जड़कर आईपीएल में स्टाइल से आगमन किया जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने सत्र में सर्वश्रेष्ठ शुरुआत की। सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रुक को 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, वह पहले तीन मैचों में केवल 29 रन ही बना सके थे, लेकिन उन्होंने आखिरकार लय हासिल कर 55 गेंद में 100 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 12 चौके और तीन छक्के जड़े थे।
ब्रुक ने 45 रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 32 गेंद में 50 रन पर पहुंचे। लेग स्पिनर सूयश शर्मा ने अपनी ही गेंद पर उनके कैच करने का आसान मौका गंवा दिया था। ब्रुक जब 61 रन पर थे, तब उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट के फैसले को बदलवाया। उन्होंने न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज के इसी ओवर में पांच चौके जड़े। ब्रुक ने अंतिम ओवर में उमेश यादव पर एक रन लेकर अपना सैकड़ा पूरा किया। टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद केकेआर के क्षेत्ररक्षण ने उसे निराश किया क्योंकि केकेआर के कप्तान ऐडन मार्कराम ने भी 26 गेंद में 50 रन की पारी खेली।
ब्रुक और मार्कराम ने मिलकर 47 गेंद में 72 रन जोड़े। मार्कराम के आउट होने के बाद बायें हाथ के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (32 रन, 17 गेंद) ने ब्रुक का बखूबी साथ निभाया। इन दोनों ने 33 गेंद में 72 रन जोड़कर केकेआर की मुश्किल बढ़ायी। हेनरिक क्लासेन ने छह गेंद में नाबाद 16 रन की उपयोगी पारी खेली। सुनील नारायण (चार ओवर में 28 रन) और आंद्रे रसेल (2.1 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट) को छोड़कर केकेआर का कोई भी गेंदबाज प्रभावित नहीं कर सका। रसेल मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अपना ओवर पूरा नहीं कर सके।