Breaking News

सुरेश रैन फिर आएंगे पीली जर्सी में नजर, इस टीम का नेतृत्व करते आएंगे नजर

भारतीय पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना एक बार फिर पीली जर्सी में नजर आएंगे। दरअसल, वह इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग यानी IVPL के उद्घाटन सीजन से मैदान पर लौट रहे हैं। टी20 टूर्नामेंट के पहले सीजन में सुरेश रैन उत्तर प्रदर्श टीम का नेतृत्व करेंगे। ये टूर्नामेंट 23 फरवीर से 3 मार्च 2024 तक खेला जाएगा। 
रैना टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं। रैन ने एक बयान में माई खेल के हवाले से कहा कि, मैं इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। मै वीवीआईपी उत्तर प्रदेश के लिए खेलूंगा। ये एक बार फिर बड़े नामों के साथ खेलने का मौका है। 
रजत भाटिया और डैन क्रिश्चियन को सुरेश रैना की टीम ने अपने साथ जोड़ा है। टीम देहरादून के राजीव गांधी स्टेडियम में अमिट छाप छोड़ना चाहेगी। 
वहीं आईवीपीएल का आयोजन भारतीय अनुभवी क्रिकेट बोर्ड यानी बीवीसीआई द्वारा किया जा रहा है। जबकि इसका ब्रॉडकास्ट 100 स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। टूर्नामेंट में वीरेंद्र सहवाह, मुनाफ पटेल, क्रिस गेल और हर्शल गिब्स भी हिस्सा लेंगे। बीवीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष और आईवीपीएल के अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने खुशी व्यक्त की है। 

Loading

Back
Messenger