Breaking News

सूर्यकुमार यादव ने अपनी कमी को माना, कहा- वनडे में बहुत खराब प्रदर्शन…

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनकी तूफानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहले दो टी20 मैच गंवाने के बाद तीसरे टी20 से सीरीज में वापसी की है। दरअसल, तीसरे मुकाबले में उन्होंने 44 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकार किया है कि वनडे में उनका प्रदर्शन ठीक नहीं है। 

 दरअसल, सूर्या ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मेरे वनडे आंकड़े बिल्कुल खराब हैं। और इसे स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा, हम सभी ईमानदारी के बारे में बात करते हैं। और आपको होना भी चाहिए। लेकिन आप कैसे सुधार कर सकते हैं। ये ज्यादा अहम है। रोहित और राहुल सर ने मुझसे कहा है कि ये वो प्रारूप है जिसमें ज्यादा नहीं खेलता इसलिए आपको खेलना होगा। इसे और ज्यादा करें और इसके बारे में सोचें। यदि आप आखिरी 10-15 ओवरों में बल्लेबाजी कर रहे हैं तो सोचें कि आप टीम के लिए क्या कर सकते हैं। अब ये मेरे हाथ में है कि जिम्मेदारी को अवसर में कैसे बदला जाए। 

 26 एकदिवसीय मैचों और 24 पारियों में वो 24.33 की औसत से दो फिफ्टी के साथ सिर्फ 511 रन बना सके हैं। दिलचस्प बात ये है कि सूर्या वनडे क्रिकेट में दमदार शुरुआत की थी। अपनी पहली 6 पारियों में उन्होंने 65.25 की औसत से दो अर्धशतकों के साथ 261 रन बनाए। उनका आखिरी अर्धशतक फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही था। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है। 

Loading

Back
Messenger