इंडियंस के इस धाकड़ बल्लेबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में धमाकेदार 83 रनों की पारी खेली। इस तूफानी और बेहद अहम पारी में उन्होंने सात चौके और छह छक्के जड़े। इस पारी में सूर्य कुमार यादव ने तीन बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए है।
सूर्य कुमार यादव ने इस मुकाबले में टी20 इंटरनेशनल में अपने 3000 रन पूरे कर लिए है। इस उपबल्धि को हासिल करने वाले सूर्यकुमार यादव दुनिया के 22वें और 14वें भारतीय खिलाड़ी है। इस पारी में सूर्यकुमार यादव ने 6 छक्के जड़े है, जिससे उनके छक्के लगाने का शतक भी पूरा हो गया है। आईपीएल में 100 छक्के लगाने वाले सूर्यकुमार 31वें बल्लेबाज बन गए है। सूर्यकुमार यादव की ये पारी उनकी आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ पारी भी बन गई है।
जानकारी के मुताबिक इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 82 रन की पारी खेली थी। उनकी 83 रनों की पारी की बदौलत ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टीम को जीत दर्ज करने में मदद मिली। इस जीत के साथ 11 मैच खेलने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम तीसरे पायदान पर आ गई है। टीम के कुल 12 अंक है।
विराट हुए सूर्या के कायल
इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली थी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेली गई इस बेहतरीन पारी पर विराट कोहली ने भी खुशी जाहिर की। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने तेज गति से रन ब नाए और नेहद वढेरा के साथ जीत हासिल करने वाली साझेदारी की। वहीं जब मैच विजेता 83 रनों की पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव आउट हुए तो विराट कोहली ने भी आगे बढ़कर सूर्या को उनके खेल के लिए बधाई दी।
विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाया और उनकी पीठ थपथपाई। वहीं जब सूर्य कुमार यादव इस शानदार पारी को खेलने के बाद पवेलियन लौटे तो सचिन तेंदुलकर से लेकर कई खिलाड़ियों ने सूर्यकुमार यादव को बेहतरीन खेल दिखाने के लिए बधाई दी।