Breaking News

IND vs AUS: भारतीय टीम के निशाने पर पाकिस्तान का नायाब रिकॉर्ड, इस मामले में भारत कर लेगा बराबरी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में भारतीय टीम पाकिस्तान का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर है। दरअल, पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 2-0 से जीत दर्ज कर बढ़त हासिल की है। इसी के साथ भारतीय टीम ने सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम अब एक मुकाबला जीतते ही इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेगी। 
भारत ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में कुल 211 मैच खेले हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की गई जीत, भारत की 135वीं जीत रही। वहीं पाकिस्तान ने अभी तक 226 टी20 मुकाबलों में 135 जीत अपने नाम दर्ज की हैं। भारतीय टीम पाकिस्तान के इस रिकॉर्ड को तोड़ देगी अगर वो तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है। 
 
वहीं गुवाहाटी में खेले जाने वाले मुकाबले में अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो वो सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लेगा। 
 
 सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में टी20 में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया था। जिसमें भारत की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी की गई। और भारत ने कंगारू टीम को हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। 

Loading

Back
Messenger