Breaking News

IPL 2024 में सूर्यकुमार यादव की होगी वापसी? चोटिल होने के बाद भी नेट्स में शुरू की प्रैक्टिस- Video

भारतीय टीम के मिस्टर 360 यानी सूर्युकमार यादव मौजूदा समय में चोट से उबर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने आईपीएल 2024 से पहले नेट्स में अभ्यास करना शुरू कर दिया है। सूर्य ने शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह नेट्स में जमकर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। वीडियो देखने के बाद ऐसा लग रहा है सूर्यकुमार यादव अपनी चोट से उबर गए हैं और आगामी आईपीएल 2024 में वापसी के लिए तैयार हैं। 

 पिछले दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव चोट का शिकार हो गए थे। लिहाजा, सूर्यकुमार यादव भारत-अफगानिस्तान सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। बता देंकि, आईसीसी टी20 रैंकिंग में सूर्या टॉप पर काबिज हैं। इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है। 

बता दें कि, मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से मात दी थी।

Loading

Back
Messenger