Breaking News

T20 World Cup: 37 वर्षीय इस खिलाड़ी ने तोड़ा मिताली राज का रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप फाइनल में बने ये खास रिकॉर्ड

साल 2024 साउथ अफ्रीकी टीम के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। जहां पहले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप और अब महिला टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम का दिल टूटा है। दरअसल, रविवार को न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता। न्यूजीलैंड की टीम ये खिताब जीतने वाली चौथी टीम बनी। कीवी टीम टूर्नामेंट से पहले लगातार 10 टी20 मैच हारी थी। इसके बाद उसने खिताब जीत लिया।
 
वहीं 37 साल की सूजी बेट्स ने भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त किया। बता दें कि, सूजी महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गईं।
 
न्यूजीलैंड-साउथ अफ्रीका फाइनल में रिकॉर्ड बने
  • न्यूजीलैंड महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली चौथी टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के 9 में से 6 खिताब जीते हैं जबकि इंग्लैंड ने एक और वेस्टइंडीज ने एक खिताब जीता है। 
  • न्यूजीलैंड अब वनडे और टी20 दोनों प्रारुपों में वर्ल्ड कप जीतने का डबल पूरा करने वाली केवल तीसरी महिला टीम है। कीवी टीम ने वनडे वर्ल्ड कप (2000) में जीती थी। 
  • इस वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम लगातार 10 टी20 मैच हारी। ये वर्ल्ड कप से पहले किसी भी टीम की सबसे लंबी हार का सिलसिला है। 
  • न्यूजीलैंड ने फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट पर 158 रन बनाए। ये महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। 
  • इस वर्ल्ड कप में अमेलिया केर ने 15 विकेट लिए, जो महिला टी20 वर्ल्ड कप के किसी भी सीजन में किसी भी खिलाड़ी द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। 

Loading

Back
Messenger