हैदराबाद। एशियाई खेलों की तैयारियों में लगे तैराक आर्यन नेहरा ने सोमवार को यहां राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता।
आर्यन ने आठ मिनट 01.81 सेकेंड का समय लेकर इस साल दूसरी बार एशियाई खेलों के क्वालीफाइंग मानक को हासिल किया।
रविवार की 400 मीटर फ़्रीस्टाइल स्पर्धा की तरह आर्यन ने एक बार फिर राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक दिल्ली के कुशाग्र रावत को पीछे छोड़ा।
इसे भी पढ़ें: Neeraj Chopra को लेकर भारतीय शीर्ष खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर का आया बयान, ओलंपिक मेडलिस्ट को बताया विश्व के शीर्ष पांच एथलीटों में से एक
रावत ने 8:09.25 के समय के साथ रजत पदक जीता, जबकि कर्नाटक के अनीश गौड़ा (8:16.92) तीसरे स्थान पर रहे।
आर्यन ने अप्रैल में शिकागो में एक प्रतियोगिता में 800 मीटर फ्रीस्टाइल में 8:03.15 का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके एशियाई खेलों में अपनी जगह पक्की कर ली थी।