Breaking News

Indian Team Welcome| भारत पहुंची T20 Champion भारतीय टीम, गाजे बाजे के साथ फैंस ने किया जोरदार स्वागत

भारतीय क्रिकेट टीम ने बारबाडोस की धरती पर साउथ अफ्रीका को T20 वर्ल्ड कप फाइनल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। T20 चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम 4 जुलाई को वतन वापस लौटी है। 
 
भारत लौटने के बाद भारतीय टीम के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज मुलाकात करेंगे। इसके बाद खिलाड़ियों को शाम को मुंबई में विक्ट्री परेड में भी शिरकत करनी है। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका को T20 वर्ल्ड कप फाइनल में साथ रनों से हारने के बाद भारतीय टीम इस फॉर्मेट में दूसरी बार चैंपियन बनी है। पूरे 17 वर्षों के अंतराल के बाद T20 वर्ल्ड कप भारत ने अपने नाम किया है। 
 
बता दें कि भारतीय टीम बारबाडोस में ही रुकी हुई थी। बारबाडोस में आए बैरल दुकान के कारण भारतीय टीम दिल्ली नहीं पहुंच पाई। दे दिल तूफान के कारण कैरीबियन आईलैंड में जनजीवन बिल्कुल प्रभावित हो चुका है। एहतियात के तौर पर प्रशासन को एयरपोर्ट भी बंद करना पड़ा था। सभी उड़ानों को सुरक्षा कर्म से रद्द किया गया था। तूफान के कारण ही भारतीय टीम को भी वहां अतिरिक्त दिनों के लिए रुकना पड़ा था। 
 
ऐसे ही हुआ भारतीय टीम का स्वागत 
दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर भारतीय टीम पहुंची। वहीं भारतीय टीम एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्य होटल के लिए रवाना हुई है। बस में बैठने से पहले भारतीय टीम के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर काफी सारे फैंस मौजूद थे। फैंस को देखकर कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रॉफी हवा में लहराई। ट्रॉफी को देखकर क्रिकेट फैंस बेहद खुश हो गए।
 
बता दें कि टीम के सदस्य, सहयोगी स्टाफ, उनके परिवार और मीडिया बारबाडोस में फंस गए थे, जो उस समय तूफान बेरिल की चपेट में था। उस समय यह श्रेणी चार का तूफान था जो बारबाडोस से होकर गुजरा था। इस तूफान के कारण ब्रिजटाउन स्थित ग्रांटली एडम्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया था।
 
इस उड़ान का प्रबंध भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने किया था और यह 2 जुलाई को रवाना हुई थी और गुरुवार सुबह करीब 6:00 बजे दिल्ली पहुंची। बोर्ड के अधिकारी और टूर्नामेंट से जुड़े मीडियाकर्मी भी इस उड़ान में थे। जैसे ही भारतीय खिलाड़ी अपने एयरपोर्ट पर उतरे, प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया, जिन्होंने पूरे जोश के साथ ‘इंडिया इंडिया’ का नारा लगाया, जबकि कुछ ने उन्हें देखते ही अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के नाम भी चिल्लाए। मेन इन ब्लू ने भी अपने प्रशंसकों का समर्थन स्वीकार किया, टीम बस के अंदर बैठने के बाद उनका हाथ हिलाकर अभिवादन किया। टीम बस आईटीसी मौर्य होटल जा रही है, जहां टीम ठहरेगी। 

Loading

Back
Messenger