Breaking News

ODI में फेल T20 के नंबर वन बल्लेबाज! भविष्य में जबरदस्त वापसी कर सकते हैं सूर्यकुमार यादव, मिल रहे यह संकेत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में भारत को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम कर लिया। भारत ने मुंबई में अपना पहला एकदिवसीय मुकाबला जीता था। उसके बाद विशाखापट्टनम और चेन्नई में उसे हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के सबसे ज्यादा कमजोर कड़ी मध्यक्रम की बल्लेबाजी रही। चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किए गए सूर्यकुमार यादव लगातार तीन वनडे मैचों में पहले ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना हो रही है। फैंस साफ तौर पर कह रहे हैं कि अगर सूर्यकुमार यादव के बल्ले से थोड़े भी रंग बने होते तो नतीजा कुछ और हो सकता था। 
 

इसे भी पढ़ें: Kohli का अर्धशतक बेकार, भारत को 21 रन से हराकर Australia ने श्रृंखला जीती

सूर्यकुमार यादव को वनडे में उनके T20 के परफॉर्मेंस के आधार पर मौका मिला। इसके अलावा श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से भी उन्हें टीम में शामिल किया गया। लेकिन T20 का नंबर वन बल्लेबाज एकदिवसीय में पूरी तरह से फेल रहा। सूर्या ने 3 वनडे में 3 ही गेंदों का सामना किया और हर मैच में पहली ही गेंद पर आउट हुए। तीन मैचों की सीरीज में सूर्यकुमार यादव अपना खाता तक नहीं खोल सके। ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बने। ऐसे में सूर्यकुमार यादव का वनडे करियर अधर में पड़ सकता है। माना जा रहा है सूर्यकुमार यादव पर एकदिवसीय में खुद को साबित करने का दबाव होगा। एकदिवसीय में उनका बल्ला लगातार फेल रहा है। सूर्यकुमार यादव फॉर्म में है या नहीं, यह भी सवाल बना हुआ है। 
 

इसे भी पढ़ें: IPL टीमों से जुड़ने से पहले India की सफेद गेंद के खिलाड़ी ब्रेक लेंगे, अय्यर की होगी सर्जरी

फिलहाल सूर्यकुमार यादव आलोचनाओं के केंद्र में हैं। सूर्यकुमार यादव को अपनी गलतियां सुधारनी होगी। ऐसा नहीं है कि सूर्यकुमार यादव पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जो तीन मैचों में 0 पर आउट हुए हैं। हां, यह बात जरूर है कि वह पहली ही गेंद पर तीनों ही मैच में शून्य पर आउट हुए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर 1994 में लगातार तीन मैचों में 0 पर आउट हुए थे। इसके बाद उन्होंने शतक जड़कर जबरदस्त वापसी की थी। अनिल कुंबले 1996 में लगातार तीन मुकाबलों में शून्य पर आउट हुए थे। वहीं जहीर खान 2003-04 में लगातार तीन मुकाबलों में 0 पर आउट हुए थे। इशांत शर्मा 2010-11 लगातार 0 पर 3 बार आउट हुए थे। वहीं, जसप्रीत बुमराह में 2017-19 में लगातार तीन बार शून्य पर आउट हुए हैं। यह सभी वह खिलाड़ी है जो टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर बने।

Loading

Back
Messenger