Breaking News

T20 World Cup Asia Quaifier: टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए इन 8 टीमों के बीच भिड़ंत, जाने शेड्यूल समेत सारी जानकारी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है। साल 2024 होने वाले इस टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। एशिया से दो स्थानों को तय करने के लिए आईसीसी टी 20 वर्ल्डकप एशिया कप क्वॉलिफायर का आयोजन 30 अक्टबूर से 5 नवंबर के बीच नेपाल में होगा। इस क्वॉलिफायर में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें नेपाल, बहरीन, हॉन्ग कॉन्ग, कुवैत, मलेशिया, ओमान, सिंगापुर और यूएई शामिल हैं। 
बता दें कि, ये आठ टीमें एक हफ्ते तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप में दो स्थानों को पाने के लिए भिड़ेंगी। टी20 वर्ल्ड कप के इस क्वॉलिफायर के दमदार होने की उम्मीद है और आठों टीमों एक दूसरे को टक्कर देते हुए वर्ल्ड कप में जगह बनाने की कोशिश करेंगी। 
हर ग्रुप की टॉप दो टीमें 3 नवंबर को सेमीफाइनल में जगह पक्की करेंगी। जिसमें दो विजेता टीमें अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी जगह पक्की करेंगी। टॉप दो क्वॉलिफायर टीमें 5 नवंबर को एशिया क्वॉलिफायर के फाइनल में भिड़ेंगी, जहां उनके लिए टूर्नामेंट जीतने का मौका होगा। हालांकि, इन दोनों टीमों की जगह टी20 वर्ल्ड कप के लिए पहले ही पक्की हो चुकी होगी। 
टी20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर के ग्रुप
मलेशिया 
नेपाल 
ओमान 
सिंगापुर
ग्रुप एक के सभी मैच त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर में खेले जाएंगे। 
ग्रुप बी
बहरीन
हांगकांग,  चीन
कुवैत
संयुक्त अरब
 
ग्रुप बी के सभी मैच मुलपानी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें एशिया क्वॉलिफायर फाइनल में टॉप दो टीमें स्थान हासिल करने वाली आखिरी टीमों में से होंगी। 
 
मुकाबला का दिन और समय 
 30 अक्टूबर
सिंगापुर बनाम ओमान- सुबह 9 बजे, त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर
बहरीन बनाम हांगकांग- सुबह 9 बजे, मुलपानी क्रिकेट स्टेडियम
मेलिशिया बनाम नेपाल- दोपहर 1.30 बजे, त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर
कुवैत बनाम संयुक्त अरब अमीरात- दोपहर 1.30, मुलपानी क्रिकेट स्टेडियम
2 नवंबर
नेपाल बनाम ओमान- सुबह 9 बजे, त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर
हांगकांग बनाम संयुक्त अरब अमीरात-सुबह 9 बजे, मुलपानी क्रिकेट स्टेडियम
सिंगापुर बनाम मलेशिया- दोपहर 1.30 बजे, त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर
बहरीन बनाम कुवैत-दोपहर 1.30 बजे, त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर

3 नवंबर
सेमीफाइनल 1- ए1 बनाम बी2- सुबह 11 बजे, दोपहर 1.30 बजे, त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर
सेमीफाइनल 2- बी 1 बनाम ए2, सुबह 11 बजे, मुलपानी क्रिकेट स्टेडियम
5 नवंबर
विजेता सेमीफाइनल 1 बनाम विजेता सेमीफाइनल 2, सुबह 11 बजे, त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर

Loading

Back
Messenger