Breaking News

T20 World Cup: ब्रैड हॉग ने बताया सुपर 8 में भारत और ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में किसका पलड़ा भारी?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग को उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा क्योंकि दोनों टीमें सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। 
भारत ने अपने पहले तीन मैच जीतकर सुपर 8 में जगह बनाई थी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को हराकर सुपर 8 में अपनी जगह पक्की की। अब सुपर 8 मुकाबले में 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया को सुपर 8 के ग्रुप 1 में अफगानिस्तान और बांग्लादेश या नेपाल में से किसी एक से साथ रखा जाएगा। 
इस वर्ल्ड कप में सुपर 8 मुकाबले से पहले हॉग ने भविष्यवाणी की दोनों टीमें अपने ग्रुप में टॉप दो पर रहेंगी और सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई करेंगी और फिर फाइनल में भिड़ेंगी। हॉग ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि सुपर 8 में भारत और कंगारू टीम के सामने बांग्लादेश और अफगानिस्तान है और आप उम्मीद कर कते हैं कि दोनों टीमें इन्हें हराकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और उम्मीद है ऐसा होगा। इससे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ग्रैंड फाइनल की संभावना बनती है जो मैं बिल्कुल चाहूंगा। 
हॉग ने आगे कहा कि, सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जो मुकाबला खेला जाएगा वो मैच कंगारू टीम के पक्ष में रह सकता है क्योंकि वो वेस्टइंडीज में खेल रहे हैं जहां पिच धीमा रहा है। वहीं भारत न्यूयॉर्क में खेल रहा है और वहां की पिच पर सीम मूवमेंट है और बल्लेबाजी अपनी लय हासिल नहीं कर पाए हैं और वो सीधे आईपीएल से आए थे जहां उन्होंने अपने सारे मैच सपाट विकेटों पर खेले थे। मुझे लगता है कि बदलते कंडीशन में सुपर 8 में भारत के लिए काफी मुश्किलें आने वाली है, लेकिन जब वो फाइनल में पहुंचेंगे तो ये एक अलग कहानी होगी। वहां मुकाबला टक्कर का होगा क्योंकि तब तक भारत को कंडीशन की आदत हो चुकी होगी। 

Loading

Back
Messenger