Breaking News

बारबाडोस से स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली इस दिन पहुंचेगी टीम इंडिया, सामने आई टाइमिंग

भारतीय टीम ने बीते कुछ दिनों से बारबाडोस में फंसी हुई थी। टीम वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया को तूफान के कारण बारबाडोस में ही रुकना पड़ा। वहीं पहले टीम इंडिया बुधवार की शाम को दिल्ली पहुंचना था लेकिन अब ये समय बदल गया है। जिस कारण अब टीम इंडिया बीसीसीआई की स्पेशल फ्लाइट से इस दिन दिल्ली पहुंचेगी। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया को लाने वाली बीसीसीआई की स्पेशल फ्लाइट दिल्ली में लैंड होगी। ये फ्लाइट भारतीय समय के अनुसार कल यानी गुरुवार को सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी। पहले सामने आई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि टीम इंडिया बुधवार तक दिल्ली पहुंच जाएगी लेकिन ऐसा हो नहीं सका। 
 

बता दें कि बारबाडोस में तूफान का प्रकोप कम हो चुका है, जिसके चलते भारतीय टीम स्पेशल फ्लाइट के जरिए दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली ने एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया कि उन्होंने सबसे ज्यादा प्रभावित कुछ क्षेत्रों का दौरा किया। इससे साफ हो जाता है कि अब तूफान का असर काफी कम हो चुका और धीरे-धीरे वहां चीजें सामान्य हो रही है। 

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी सोशल मीडिया के जरिए टीम इंडिया के वापस लौटने का हिंट दिय था। बोर्ड ने सोशल मीडिया पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी की एक छोटी सी क्लिप शेयर करते हुए लिखा था कि, ये घर आ रही है।  

Loading

Back
Messenger