Breaking News

T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम पर स्नाइपर्स रखेंगे नजर, IND vs PAK मैच भी खेला जाना है, जानें यहां पूरी डिटेल

न्यूयॉर्क में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए एक अस्थायी स्टेडियम बनाया गया है। इस स्टेडियम में कई मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भी शामिल हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले आधिकारिक मैच से पहले इस स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, जिसमें मैदान के चारों ओर गुप्त स्थानों पर पुलिस स्नाइपर्स की तैनाती भी शामिल है। आइजनहावर पार्क में 34 हजार की क्षमता वाला नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम सोमवार को टूर्नामेंट का पहला मैच आयोजित करेगा, जब दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा। 
वहीं बीबीसी की एक रिपोर्ट की मानें तो नासाउ काउंटी पुलिस विभाग 3-12 जून के बीच लॉन्ग आइलैंड मैदान पर आयोजित होने वाले मैचों की बिना किसी घटना के संपन्ना कराने के लिए एक कड़ी सुरक्षा व्यवस्थान के इंतजाम किए हैं। भारतीय टीम इस मैदान पर कुल तीन मैच खेलने वाली है, जिसमें एक मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ है, जबकि 9 जून को इसी मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे हाई-प्रोफाइल मैच है। कथित तौर पर एक आईएसआईएस समर्थक समूह ने टूर्नामेंट पर निशाना साधने की धमकी दी है। 
धमकी के बाद सुरक्षा उपायों में विशेषज्ञ स्नाइपर्स के साथ स्वॉट टीमें शामिल होंगी। सादे कपड़ों में पुलिस अधिकारी भी मैदान के अंदर अपनी ड्यूटी निभाएंगे। ऐसे में मैदान पर जाने वाले फैंस को भी संभलकर रहना होगा। भारत बनाम बांग्लादेश अभ्यास मैच के दौरान हम देख चुके हैं कि रोहित शर्मा के फैन के साथ अमेरिकन पुलिस ने किस तरह का बर्ताव किया था। ऐसे में मुख्य मैचों में किसी ने सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की तो इसका अंजाम उसको भुगताना पड़ सकता है। इसके अलावा स्टेडियम में लगी चार ड्रॉप इन पिचों की देखरेख भी की जाएगी। ताकि किसी तरह से उनके साथ छेड़छाड़ ना हो। 
आईसीसी ने बीबीसी स्पोर्ट को बताया कि, इवेंट में मौजूद सभी लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिलकात है और हमारे पास एक व्यापक एंव सुदृढ़ सुरक्षा योजना है। हम अपने मेजबान देशों के प्राधिकारियों के साथ मिलकर काम करते हैं और वैश्विक परिदृश्य पर निरंतर निगरानी और मूल्यांकन करते हैं, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि हमारे आयोजन के लिए पहचाने गए किसी भी जोखिम को कम करने के लिए उपयुक्त योजनाएं मौजूद हों। 

Loading

Back
Messenger