Breaking News

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत टी20 में पूरे किए 200 छक्के, तोड़ा बाबर आजम का ये रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने मैदान पर आते ही बेहद आक्रामक अंदाज में खुद को चार्ज करना शुरू कर दिया और 92 की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि, वो अपना शतक लगाने से चूक गए। अपनी इस पारी के दम पर रोहित शर्मा टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और बाबर आजम का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
 
रोहित ने पूरे किए 200 छक्के
इसके साथ ही रोहित शर्मा ने इस मैच में अपना अर्धशतक सिर्फ 19 गेंदों में 5 छ्केक और 4 चौकों की मदद से पूरा किया और फिर उन्होंने इस मैच में 41 गेंदों में 92 की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए। ये टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर रहा। रोहित ने अपनी पारी में लगातार 8 छक्कों की मदद से 200 छक्के पूरे किए और ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। 
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा छक्के
203- रोहित शर्मा 
173- मार्टिन गप्टिल
137- जोस बटलर
 
बाबर आजम को पछाड़ा
इसके साथ ही रोहित शर्मा ने 92 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। वही टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा के टी20आई में अब 157 मैचों में 4165 रन हो गए हैं जबकि बाबर आजम के 123 मैचों में 4145 रन हैं। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली 4103 रन हैं। 

Loading

Back
Messenger