Breaking News

IND vs BAN Pitch Report: बल्लेबाज या गेंदबाज किसकी चमकेगी किस्मत? जानें सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार जीत की लय बरकरार रखे हुए टीम इंडिया अब शनिवार यानी 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरा सुपर -8 मुकाबला खेलेगी। वहीं इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों के फॉर्म में लौटने की उम्मीद लगाई जा रही है। दोनों टीमों के एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भारी है। लेकिन बांग्लादेश उलटफेर करने में माहिर है और टीम इंडिया ये बखूबी जानती भी है। इससे पहले जहां भारत को अपने पहले सुपर-8 मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन जीत मिली थी। जबकि बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। 
पिच रिपोर्ट
एंटीगा में सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों की मदद मिलती है। बल्ले और गेंद के बीच एक गजब का कॉन्टेस्ट देखने को मिलता है। तेज गेंदबाजों को यहां शुरुआत में मदद मिलती है। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है। वैसे ही स्पिनर्स को इस मैच में मदद मिलनी शुरू हो जाती है। बल्लेबाज इस पिच पर थोड़ा संघर्ष करते हुए नजर आते हैं। उनको पहले पिच पर सेट होना पड़ता है। उसके बाद वह खुलकर रन बना सकते हैं। बल्लेबाजों को भी इस पिच पर मदद मिलती है। लेकिन गेंदबाजों को थोड़ी ज्यादा मिलती है। बल्लेबाजों के लिए यहां अच्छा उछाल देखने को मिलता है। 
एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 35 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। 35 में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 16 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 17 मुकाबले जीते हैं। पहली बारी का औसत स्कोर इस पर पर 123 रन का रहा है। 

Loading

Back
Messenger