Breaking News

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया 21 मई को अमेरिका के लिए होगी रवाना, जानें पूरी डिटेल्स

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए 21 मई को अमेरिका के लिए रवाना होगी। आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार विंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा है। टीम इंडिया अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को अमेरिका में खेलेगी। आईपीएल 2024 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म होने  के एक दिन बाद टीम इंडिया का पहला बैच यूएस के लिए उड़ान भरेगा। पहले बैच में वो खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे जिनकी टीमें आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। इस बैच में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ सहित उनका पूरा सपोर्ट स्टाफ शामिल होगा। दूसरा बैच 26 मई को खेले जाने वाले आईपीएल फाइनल मैच के बाद वर्ल्ड कप के लिए रवाना होगा। 
क्रिकबज के मुताबिक, भारतीय टीम इसके बाद न्यूयॉर्क जाएगी जहां उसे लीग के पहले तीन मुकाबले खेलने हैं। टीम इंडिया 5 जून को आयरलैंड से 9 जून को पाकिस्तान से और 12 जून को मेजबान अमेरिका से टकराएगी। टीम इंडिया का शुरुआती कैंप न्यूयॉर्क में लगेगा। आईसीसी मैनहटन से 30 किलोमीटर दूर नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम की प्रैक्टिस सुविधाओं की व्यवस्था कर रही है। टीम इंडिया लगभग 6 ड्रॉप इन प्रैक्टिस पिचों पर अभ्यास करेगी। 
 
भारतीय टीम में टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इनमें 6 खिलाड़ी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आएंगे। युवा यशस्वी जायसवाल से लेकर शिवम दुबे और कुलदीप यादव व युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आएंगे, युवा यशस्वी जायसवाल से लेकर शिवम दुबे और कुलदीप यादव व यूजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी वर्ल्ड कप में तुरुप का इक्का साबित हो सकती है। शिवम दुबे आईपीएल 2024 में बल्लेब से खूब रन बना रहे हैं वहीं संजू सैमसन को दिनेश कार्तिक पर तरजीह दिया गया है जो पहली बार वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे। 

Loading

Back
Messenger