Breaking News

T20 World Cup 2024 के साथ 2026 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गया पाकिस्तान? जानें पूरी डिटेल

पाकिस्तान के लिए ये टी20 वर्ल्ड कप किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। पाक टीम अब इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। बीते शुक्रवार को यूएसए और आयरलैंड के बीच मुकाबला होना था, लेकिन बारिश के कारण ये मैच रद्द हो गया। जिसके बाद अमेरिका की टीम पांच अंकों के सात ग्रुप ए से सुपर 8 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। अब सवाल है कि क्या पाकिस्तान 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री ले पाएगा? यहां समझे इसका समीकरण
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कितनी टीमें
बता दें कि, 2026 में होने वाले वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे। इस वर्ल्ड कप में भी 20 टीमें हिस्सा लेंगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सुपर 8 की सभी टीमों और मेजबान देश को सीधे एंट्री मिलेगी। यानी कि भारत और श्रीलंका पहले से ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। पहले 12 टीमें पक्की होंगी, जिनमें से सुपर 8 की 7 और साथ में भारत और श्रीलंका पहले से ही एंट्री कर चुकी हैं। ऐसे में 9 टीमें पक्की हो गई हैं। अब बाकी बचे 3 स्लॉट को आईसीसी की रैंकिंग के आधार पर जगह मिलेगी। बाकी बची 8 टीमों के बीच क्वालीफाइंग राउंड खेला जाएगा। 
ऐसे में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों को 30 जून को जारी होने वाली आईसीसी रैंकिंग के आधार पर जगह मिल सकती है। न्यूजीलैंड इस समय छठे पायदान पर है, जबकि पाकिस्तान सातवें स्थान पर है। बता दें कि, सबसे ज्यादा रैंकिंग वाली टीम को ही जगह मिलेगी और 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई मैच नहीं खेलने पड़ेंगे। 
अब सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को क्वालीफायर मैच खेलने पड़ेंगे? फिलहाल हालत देखकर नहीं लगता है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को क्वालीफायर मैच खेलने पड़ेंगे। दरअसल, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की रैंकिंग फिलहाल सबसे ज्यादा है तो वह रैंकिंग के आधार पर आसानी से क्वालीफाई कर जाएंगे। 

Loading

Back
Messenger