आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 पॉइंट्स टेबल में गुरुवार 6 जून को हुए मुकाबलों में काफी बदलाव देखने को मिला। ग्रुप-ए में संयुक्त राज्य अमेरिका पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर टॉप पर काबिज हो गई हैं। वहीं स्कॉटलैंड ने नामीबिया के खिलाफ जीत दर्ज कर ग्रुप-बी में बाजी मारी है। स्कॉटलैंड ने ऑस्ट्रेलिया से नंबर -1 का ताज छीना है। इसके अलावा ग्रुप-सी में अफगानिस्तान और ग्रुप-डी में साउथ अफ्रीका टॉप पर बना हुआ है।
वहीं बता दें कि, ग्रुप ए में भारतीय टीम पहले आयरलैंड को हराकर टॉप पर काबिज थी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मिली यूएसए को जीत ने भारत से नंबर 1 की स्थिति छीन ही है। अमेरिका 4 पॉइंट्स के साथ ग्रुप- ए की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं भारत 2 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। ग्रुप में शामिल अन्य तीन टीमें पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड का अभी खाता तक नहीं खुल पाया है।