Breaking News

T20 world Cup: संन्यास के 7 साल बाद मैदान पर उतरा ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वॉर्म-अप मैच में की फील्डिंग

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अभ्यास मैच में नामीबिया के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में कंगारू टीम 9 खिलाड़ियों के तौर पर मैदान पर उतरी। मैच में हैरान करने वाली बात ये है कि जब हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड, असिस्टेंट कोच ब्रैड हॉग और नेशनल सेलेक्टर जॉर्ड बेली बतौर सब्सिट्यूट मैदान पर फील्डिंग करने के लिए उतरे। 
9 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरने के बाद बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से नामीबिया को मात दी। मैच में नई गेंद से जोश हेजलवुड ने खतरनाक गेंदबाजी की और 5 रन देकर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने मे नाकाम रहे वाले डेविड वॉर्नर ने नामीबिया के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने 20 गेंद में अर्धशतक ठोक और ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 120 रन का टारगेट हासिल कर दिया। 
आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल 15 खिलाड़ियों में से 6 खिलाड़ियों  ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस के बिना खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले दो अभ्यास मैच खेलेगी क्योंकि उसके ज्यादातर खिलाड़ी ऑफ सीजन के बाद टूर्नामेंट में उतरेंगे। हेजलवुड ने पहले वॉर्न अप मैच में नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की थी। 

Loading

Back
Messenger