Breaking News

अनुशासन तोड़ने और भारतीय कप्तान को अनफॉलो करने के आरोप पर Shubman Gill ने तोड़ी चुप्पी, यूं दिया आलोचकों को जवाब

भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल टी20 वर्ल्ड कप के बीच से ही टीम से रिलीज हो गए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के फैंस पिछले कुछ समय से गिल को ट्रोल कर रहे हैं। गिल ने अब रोहित और उनकी बेटी समायरा के साथ तस्वीर शेयर करके खुद से जुड़ी सभी अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है। 
शुभमन गिल को जब टीम से रिलीज करने की खबरें आईं तो ऐसी अफवाहें भी आईं कि ये फैसला अनुशानस हीनता के कारण किया गया है। ऐसा कहा गया है कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के साथ समय बिताने की जगह वह अलग काम कर रहे थे। गिल अपने निजी बिजनेस को लेकर न्यूयॉर्क में ज्यादा सक्रिय थे। इस कारण टीम मैनेजमेंट उनसे नाराज हो गया और वापस भारत जाने के लिए कह दिया। हालांकि, बाद में इसे गलत बताया गया। 
इस बीच ये खबरें भी आईं की शुभमन गिल ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था। यहीं से सारा विवाद शुरू हुआ। फैंस ने शुभमन गिल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। दोनों के रिश्तों के बीच खट्टास आ चुका है। 
शुभमन गिल ने रविवार को इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की जिसमें वह और रोहित शर्मा साथ नजर आ रहे हैं। रोहित की गोद में उनकी बेटी समायरा भी नजर आ रही थी। शुभमन गिल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, मैं और सैमी रोहित शर्मा से अनुशासन का आर्ट सीख रहे हैं। इस तरह शुभमन गिल ने एक ही तस्वीर से आलोचकों की बोलती बंद कर दी। 

भारतीय टीम इस समय फ्लोरिडा में हैं। कनाडा के खिलाफ उनका आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। अब टीम सुपर-8 के लिए वेस्टइंडीज रवाना होगी। उनका सुपर-8 का पहला मैच 20 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ है। वहीं 24 जून को वह ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा। 

Loading

Back
Messenger