Breaking News

T20 World Cup: आजम खान की फिटनेस ने बढ़ाई पाकिस्तान टीम की परेशानी, विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में हो रहे फ्लॉप

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को गुरुवार को चौथे टी20 मैच में 7 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने चार मैच की टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम की। पहला और तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। चौथे टी20 मैच में खराब विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के कारण पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान को काफी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। आजम ने विकेट के पीछे एक आसान सा कैच छोड़ा और फिर बल्लेबाजी के दौरान बिना खाता खोले आउट हुए।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए चौथे मैच के दौरान आजम खान मार्क वुड की एकी तीखी बाउसंर पर घुटने टेक दिए। वह गेंद की लाइन से खुद को अलग नहीं कर सके और गेंद उसके गस्तानों पर लगकर विकेटकीपर जोस बटलर के हाथं में समा गई। सोशल मीडिया पर आजम खान खराब फिटनेस के कारण ट्रोल हुए। पिछले कुछ समय से फिटनेस के कारण उन्हें काफी आलचनो का फिटनेस के कारण काफई ट्रोल हुए। पिछले कुच समय से फिटनेस के कारण उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। 

बल्लेबाजी में भी आजम कमाल नहीं दिखा सके। सीरीज के दोनों मैच में वह सस्ते में पवेलियन लौटे। कैच ड्रॉप करने पर हारिस राउफ काफी गुस्से में दिखे थे। हाल ही में एबटाबाद में पाकिस्तान के ट्रेनिंग कैंप में आजम खान मुख्य आकर्षण में से एक थे। पाकिस्तानी टीम को कई तरह के पारंपरिक अभ्यासों के जरिए परखा गया, जो सेना- समय पर करती है। पीसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रेनिंग कैंप की झलकियां दिखाईं, जहां खिलाड़ियों ने तरह-तरह के एक्सरसाइज किए। 

Loading

Back
Messenger