Azam Khan is an embarrassment to international cricket pic.twitter.com/Ferp0ys5nf
— yang goi (@GongR1ght) May 30, 2024
बल्लेबाजी में भी आजम कमाल नहीं दिखा सके। सीरीज के दोनों मैच में वह सस्ते में पवेलियन लौटे। कैच ड्रॉप करने पर हारिस राउफ काफी गुस्से में दिखे थे। हाल ही में एबटाबाद में पाकिस्तान के ट्रेनिंग कैंप में आजम खान मुख्य आकर्षण में से एक थे। पाकिस्तानी टीम को कई तरह के पारंपरिक अभ्यासों के जरिए परखा गया, जो सेना- समय पर करती है। पीसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रेनिंग कैंप की झलकियां दिखाईं, जहां खिलाड़ियों ने तरह-तरह के एक्सरसाइज किए।