Breaking News

T20 World Cup: दुनिया में क्रिकेट के बढ़ते प्रभाव पर बोले विराट कोहली, कहा- अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप का उत्साह देख खुश हूं

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने कभी अमेरिका में क्रिकेट खेलने के बारे में नहीं सोचा था और वहां टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन दुनिया में इस खेल के बढ़ते प्रभाव को दिखाता है। आगामी दो जून से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं। 
बता दें कि, कोहली शुक्रवार शाम न्यूयॉर्क पहुंच और अब वह टूर्नामेंट की तैयारियों में लग गए हैं। उन्होंने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास, मुंबई द्वारा एक्स पर जारी एक वीडियो में कहा कि, सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम अमेरिका में किसी भी तरह का क्रिकेट खेलेंगे। लेकिन अब ये बात हकीकत बनने जा रही है। कोहली ने आगे कहा कि आईसीसी दुनिया के अन्य हिस्सों में क्रिकेट का प्रसार और विस्तार करना चाहती है और अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन के दूरगामी परिणाम होंगे। 
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-ए में शामिल है जिससे आयरलैंड, अमेरिका, पाकिस्तान और कनाडा की टीमें मौजूद हैं। भारत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ इस वैश्विक टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इसके बाद टीम 9 जून को अपने चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगी। 

Loading

Back
Messenger