Breaking News

T20 World Cup: मिस्बाह उल हक ने की टीम मैनेजमेंट की आलोचना, शोएब मलिक को पसंद नहीं बाबर आजम की कप्तानी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारतीय टीम को औसत से कम 119 रन पर रोक दिया था। इसके बाद पाकिस्तान के मुंह से भारतीय टीम ने जीत झीनकर उन्हें अभी तक इस वर्ल्ड कप में दूसरी हार दी है। इससे पहले पाकिस्तान को अमेरिका से हार झेलनी पड़ी थी। 
पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 6 रन से हार के बाद कप्तान बाबर आजम और टीम के सीनियर खिलाड़ियों की बल्लेबाजी पर तीखा हमला बोला है। वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने टीम प्रबंधन की जमकर आलोचना की है। 
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने टेन स्पोर्ट्स पर कहा कि, मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि कृपया कप्तानी छोड़ दें। आप एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और आप तभी अपनी क्लास दिखा पाएंगे जब आपके ऊपर कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी नहीं होगी। अगर बाबर आजम कप्तानी से दूर रहते हैं तो ये उनके लिए अच्छा होगा। 
शोएब मलिक ने पाकिस्तान के बल्लेबाजी प्रदर्शन, खासकर उनके दो वरिष्ठ खिलाड़ियों बाबर आजम और रिजवान के प्रदर्शन का आकलन किया। शोएभ मलिक ने कहा कि, लोग बाबर और रिजवान के स्ट्राइक रेट के बारे में बात करते रहते हैं, इसलिए आप सैम अयूब को लेकर आए। 120 रन बनाने थे। आप कल अपना स्ट्राइक रेट सुधारने की कोशिश क्यों कर रहे थे? हर तरह से मंच तैयार था। अगर एक लीडर और बल्लेबाज के तौर पर इस तरह की परिस्थितियों में आपका दिमाग काम नहीं करता है तो ये कब काम करेगा?
शोएब मलिक ने ये भी कहा कि, मैं आज ये कहने के लिए मजबूर हूं कि टी20 फॉर्मेट में इस टीम के मुख्य खिलाड़ियों का समर्थन करना बंद कर देना चाहिए। शोएब ने भारत के खिलाफ रिजवान के शॉट चयन पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे रिजवान का वह शॉट समझ में नहीं आया। 
इसके अलावा मिस्बाह ने रन चेज के समय पाकिस्तान के दृष्टिकोण में गंभीर त्रुटियों की ओर इशारा किया। खासतौर पर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद का सही इस्तेमाल नहीं करने पर इफ्तिखार मध्यक्रम में एकमात्र विशेषज्ञ बल्लेबाज होने के बावजूद भारत के खिलाफ नंबर 7 पर बैटिंग करने गए थे। 

Loading

Back
Messenger