Breaking News

PNG vs UGA: Pok में जन्में इस ऑलराउंडर ने दिलाई यूगांडा को जीत, 43 साल के गेंदबाज नसुबुगा ने भी रचा इतिहास

यूगांडा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की है। उसने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप सी के मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 3 विकेट से हराया। यूगांडा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। उसका ये फैसला तब सही साबित हुआ जब पापुआ न्यू गिनी की पूरी टीम 19.1 ओवर में महज 77 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। 
यूगांडा के अनुभवी स्पिनर फ्रैंक नसुबुगा ने गुयाना में इतिहास रच दिया। 43 साल की उम्र में अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप में नसुबुगा ने सिर्फ 4 रन देकर 2 विकेट लिए। पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा दिए गए 4 रन सबसे कम हैं। इससे पहले टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने 4 ओवर में 7 रन दिए थे। 
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए यूगांडा ने 18.2 ओवर में 7 विकेट पर 78 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। हालांकि, एक समय यूगांडा ने महज 6.3 ओवर में 26 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। उस समय ऐसा लग रहा था कि वह 78 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाएगा। लेकिन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगिल में जन्में ऑलराउंडर रियाजत अली शाह ने 56 गेंद में 33 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। 
खास ये है कि पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ यूगांडा की ये पहली जीत भी है। जीत की नींव उसके गेंदबाजों ने रखी। फ्रैंक नसुबुगा की अगुवाई में यूगांडा के बॉलर्स ने कसी हुई गेंदबाजी की। नतीजा ये हुआ कि, विपक्षी पापुआ न्यू गिनी 77 रन ही बना पाई। हालांकि, लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। यूगांडा ने धीमी पिच पर पावरप्ले में 4 विकेट गंवा दिए थे। 
रियाजत अली जब बल्लेबाजी करने आए तो यूगांडा का स्कोर 1.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर महज 6 रन ही था। इसके बाद छठे ओवर की 5वीं गेंद तक यूगांडा ने 2 विकेट और गंवा दिए। इसके बाद रियाजत अली ने जुमा मियागी के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 35 रन की अहम साझेदारी निभाई। लेकिन जब टीम लक्ष्य से महज 3 रन दूर थी, तो रियाजत अली को नॉर्मन वानुआ की गेंद पर जॉन कारिको ने थर्ड मैन के पास कैच थमाया।

Loading

Back
Messenger