Breaking News

T20 World Cup: पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बयान, कहा- ‘टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक पंड्या के लिए बदल जाएगा माहौल’, रोहित-कोहली का भी किया जिक्र

पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टूर्नामेंट का आगाज 1 जून से होने वाला है। वहीं ये टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप और सुपर-8 चरण में खेला जाना है। टूर्नामेंट में 4 ग्रुप ए, बी, सी, डी हैं, जिनमें ग्रुप ए में भारतीय टीम शामिल है। 
टीम इंडिया का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अमेरिका पहुंच चुके हैं। बाकि अगले दिनों में पहुंच जाएंगे। वहीं टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह ने भारतीय टीम को कुछ सुझाव दिए हैं। 
वहीं हरभजन सिंह इस बात से काफी प्रभावित हैं कि कैसे विराट कोहली ने इस साल के आईपीएल के दौरान कई शॉट्स जोड़कर टी20 खेल में बदलाव किया, जिससे उनके स्ट्राइक रेट में काफी सुधार हुआ है। हरभजन सिंह ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि, विराट कोहली ने पिछले साल से इस साल तक काफी सुधार दिखाया है। लोग उनके स्ट्राइक रेट के बारे में भी बात करते हैं। पिछले साल ये 130 के आसपास था जबकि इस बार 160 के आसपास है। 
साथ ही भारतीय दिग्गज ने कहा कि, मुझे लगता है कि यशस्वी जायसवाल को खेलना चाहिए। मुझे नहीं पता कि वे इसे प्लेइंग इलेवन में कैसे शामिल करने जा रहे हैं। लेकिन अगर वह नहीं खेलता है तो जाहिर तौर पर रोहित और विराट को ओपनिंग करने और टी20 फॉर्मेट की तरह खेलने की जरूरत है। 
रोहित शर्मा को लेकर हरभजन सिंह बोले, वह पहले 6 ओवरों में तेजी से रन बनाने के लिए हमेशा अपनी बल्लेबाजी में बड़ा बदलाव चाहते हैं। अगर ऐसा परिदृश्य है तो, अनुभव के सात जा रहे हैं, लेकिन उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा ध्यान में रखना होगा कि वह टी20 फॉर्मेट में खेल रहे हैं। उन्हें परिस्थितियों का साम्मना करना होगा। 
साथ ही हरभजन सिंह ने हार्दिक पंड्या के साथ सहानुभूति जताई है। उन्होंने कहा कि, हार्दिक पंड्या करियर में एक चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं। हालांकि, हरभजन को उम्मीद है कि ये ऑलराउंडर अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड के दौरान शानदार प्रदर्शन करेगा। हार्दिक पंड्या को आईपीएल 2024 के दौरान जब भी मैदान पर उतरते थे तो उन्हें हूटिंग का शिकार होना पड़ता था।  

Loading

Back
Messenger