Breaking News

करण सिंह जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को निजी प्रायोजकों और महासंघ से सहयोग की जरूरत : Bopanna

मुंबई । भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने निजी प्रायोजकों और राष्ट्रीय महासंघ से करण सिंह जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। बोपन्ना अभी टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) में राजस्थान रेंजर्स की तरफ से खेल रहे हैं जो 154 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बना हुआ है।टेनिस प्रीमियर लीग की विज्ञप्ति के अनुसार बोपन्ना ने कहा कि मैं करण को खेलते हुए देख रहा हूं और मुझे लगता है कि वह बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी है।
हमें इस तरह के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए न सिर्फ निजी प्रायोजकों बल्कि राष्ट्रीय महासंघ से भी सहयोग की जरूरत है। यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि युवा खिलाड़ियों को बड़े मंच पर खेलने का मौका मिल रहा है।’’ बोपन्ना पहली बार टीपीएल में भाग ले रहे हैं। वह पुरुष युगल और मिश्रित युगल में अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं।

Loading

Back
Messenger