Breaking News

TATA को मिले आईपीएल 2028 तक के टाइटल राइट्स, BCCI को देगा हर साल 500 करोड़

 आईपीएल से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। टाटा ग्रुप ने 2028 तक आईपीएल के टाइटल राउट्स 2028 तक रिटेन कर लिए। इस समझौते में प्रति सीजन 500 करोड़ रुपये तक योगदान टाटा ग्रुप करेगा। 
इन्विटेशन टू टेंडर यानी आईटीटी डॉक्युमेंट के नियमों के अनुसार, टाटा आईपीएल के टाइटल राइट्स अपने पास ही रिटेन कर सकता था, अगर कोई अन्य इकाई द्वारा ऑफर किए गए हाइएस्ट ऑफर से मेल खाते हों। टाटा ग्रुप ने राइट-टू मैच का प्रयोग करने और उसी कीमत पर अधिकार बरकरार रखने का फैसला किया है। 

 BCCI ने टाटा को सौंपे राइट्स
टाटा ग्रुप ने 2500 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन के लिए आदित्य बिड़ला ग्रुप द्वारा किए गए ऑफऱ की बराबरी की। इसके बाद बीसीसीआई ने टाटा ग्रुप को टाइटल राइट्स सौंपने का निर्णय लिया। 
बोर्ड ने 2024-2028 के पांच सीजन के लिए टाइटल राइट्स का बेस प्राइज 1,750 करोड़ रुपये निर्धारित किया था। आदित्य बिड़ला ग्रुप ने पांच साल के लिए 2,500 करोड़ रुपये के आधार मूल्य से ऊपर की बोली लगाई थी। लेकिन राइट टू मैच विकल्प का इस्तेमाल करने का फैसला लिया और इसे अपने पास बरकरार रख लिया। बीसीसीआई ने 12 दिसंबर 2023 को टेंडर जारी किया था। 

वहीं बता दें कि, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आईपीएल 2024 सीजन में कुल मिलाकर 74 लीग मैच खेले जाएंगे। जबकि बीसीसीआई 2025 और 2026 में लीग गेम्स की संख्या बढ़ाकर 84 और 2027 में 94 कर सकता है। 

Loading

Back
Messenger