महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए नीलामी 9 दिसंबर को मुंबई में होगी। नीलामी में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई ने जारी कर दी है।
वहीं इस नीलामी में 165 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। जिसमें 104 भारतीय तो 61 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। साथ ही 15 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से भी हैं। लिस्ट में 56 कैप्ड खिलाड़ी और 109 अनकैप्ड खिलाड़ी भी हैं।
महिला प्रीमियर लीग की पांचों टीमों के पास ज्यादा से ज्यादा 30 स्लॉट खाली हैं। जिसमें 9 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। 50 लाख रुपये हाई आरक्षित मूल्य है, जिसमें 2 खिलाड़ी- डींड्रा डॉटिन और किम गर्थ हैं। चार खिलाड़ी 40 लाख रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी सूची में हैं।
🚨 NEWS 🚨
The second edition of the #TATAWPL Auction list is out with a total of 165 cricketers set to go under the gavel on 9th December 2023 in Mumbai 🔨
All the details 🔽 https://t.co/uBJyiOxEFJ
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) December 2, 2023
बीसीसीआई ने विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 2023 में हुई। इसका पहला सीजन बेहद ही सफल रहा। अब इसका दूसरा सीजन खेला जाएगा। डब्ल्यूपीएल 2024 का सीजन फरवरी से मार्च के बीच में खेला जा सकता है।
नीलामी के लिए पर्स में कितना पैसा?
वहीं हर फ्रेंचाइजी के पर्स में नीलामी के लिए ज्यादा से ज्यादा सीमा 13.5 करोड़ रुपये की है। इस रकम का ज्यादातर हिस्सा फ्रेंचाइजी रिटेन खिलाड़ियों में खर्च कर चुकी हैं।