रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को दूसरे और आखिरी टेस्ट में मात दी। अब तक खेले गए छोटे टेस्ट में भारत ने 79 रन के लक्ष्य को आसानी से 12 ओवर में ही हासिल कर लिया। इसके साथ ही ये भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत है जो उसने 31 साल बाद हासिल की। वहीं इस जीत के बाद टीम ने ड्रेसिंग रूम में जश्न बनाया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में जीत का जश्न मनाते हुए खिलाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस दौरान जीत के बाद जैसे ही कैमरामैन ने मैदान से ध्यान हटाकर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की ओर ध्यान आकर्षित किया तो शुबमन गिल और यशस्वी जयसवाल जीत का जश्न मना रहे थे।
Starting the New Year with a historic Test win at Newlands 👌👌
📽️ Relive all the moments here 🔽#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/xbpMGBXjxR
— BCCI (@BCCI) January 5, 2024
एडेन मार्करम की बेहतरीन शतक के बावजूद मेजबान टीम ने दूसरी पारी में महज 176 रन ही बनाए और भारत के सामने 79 रन का लक्ष्य रखा। जिसे भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था।