Breaking News

टीम इंडिया ने ड्रेसिंग रूम में मनाया ऐतिहासिक जीत का जश्न, BCCI ने शेयर किया video

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को दूसरे और आखिरी टेस्ट में मात दी। अब तक खेले गए छोटे टेस्ट में भारत ने 79 रन के लक्ष्य को आसानी से 12 ओवर में ही हासिल कर लिया। इसके साथ ही ये भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत है जो उसने 31 साल बाद हासिल की। वहीं इस जीत के बाद टीम ने ड्रेसिंग रूम में जश्न बनाया। 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में जीत का जश्न मनाते हुए खिलाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस दौरान जीत के बाद जैसे ही कैमरामैन ने मैदान से ध्यान हटाकर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की ओर ध्यान आकर्षित किया तो शुबमन गिल और यशस्वी जयसवाल जीत का जश्न मना रहे थे। 

एडेन मार्करम की बेहतरीन शतक के बावजूद मेजबान टीम ने दूसरी पारी में महज 176 रन ही बनाए और भारत के सामने 79 रन का लक्ष्य रखा। जिसे भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। 

Loading

Back
Messenger