Breaking News

Team India Coach| Narendra Modi से लेकर Shahrukh Khan तक, ये फर्जी आवेदन टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आए

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भारत के मुख्य कोच (पुरुष) पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार की तलाश है। इस एक पद को पाने के लिए बीसीसीआई को 3,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। हालाँकि, द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार बीसीसीआई को मिले कई आवेदन फर्जी नाम से भी किए गए है।

दरअसल बीसीसीआई को मिले कई आवेदन ऐसे हैं जिनमें कई पूर्व क्रिकेटरों, राजनेता, अभिनेता के नाम से आवेदन हुए है। फर्जी आवेदकों नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी के नाम से आवेदन किया है। बीसीसीआई को पहले भी फर्जी आवेदकों की समस्या का सामना करना पड़ा है। इससे पहले वर्ष 2022 में भी जब बीसीसीआई ने एक नए मुख्य कोच की तलाश की, तो उन्हें सेलिब्रिटी नामों के तहत लगभग 5,000 फर्जी आवेदन मिले थे। खैर सेलिब्रिटी के नाम पर मिले आवेदन फर्जी ही थे। पहले, उम्मीदवारों को अपना आवेदन ईमेल द्वारा भेजना होता था। इस बार बीसीसीआई ने गूगल फॉर्म का इस्तेमाल किया है। पिछले साल भी, बीसीसीआई को ऐसी प्रतिक्रिया मिली थी जहां धोखेबाजों ने आवेदन किया था और इस बार भी कहानी वैसी ही है। जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई को गूगल फॉर्म पर आवेदन आमंत्रित करने का कारण यह है कि एक शीट में आवेदकों के नामों की जांच करना आसान है।

बता दें कि राहुल द्रविड़ की जगह लेने के लिए एलिजिबल होने के लिए किसी को कम से कम 30 टेस्ट मैच या 50 एकदिवसीय मैच खेलना अनिवार्य है। इसके साथ ही कम से कम दो वर्षों के लिए पूर्ण-सदस्यीय टेस्ट खेलने वाले राष्ट्र को प्रशिक्षित करना होगा। बीसीसीआई द्वारा आवेदन मांगने के लिए गूगल फॉर्म के इस्तेमाल के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं। कई लोग इस बात से नाराज थे कि इतनी हाई-प्रोफाइल पोस्ट के लिए नौकरी के आवेदन गूगल फॉर्म के माध्यम से मांगे गए थे, जबकि अन्य ने मीम्स और व्यंग्यात्मक टिप्पणियों के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की।

गली क्रिकेट के अनुभव वाला डॉक्टर
गली क्रिकेट के अनुभव वाले एक डॉक्टर ने इस पद के लिए आवेदन करने का दावा किया है और एक हास्यास्पद पोस्ट में अपनी योग्यता को उचित ठहराया है। इस व्यक्ति ने लिखा मैंने अपने स्कूल के वर्षों में गली क्रिकेट खेला है। मेरी गेंदें खेलने योग्य नहीं थीं, मेरा मतलब है, मैंने जो गेंदें फेंकी वे खेलने योग्य नहीं थीं क्योंकि वे बल्लेबाज के छोर पर स्टंप तक कभी नहीं पहुंचीं। मैं भी एक स्टाइलिश बल्लेबाज था। सन हैट, शेड्स, च्युइंग गम, सनस्क्रीन, मेरी पतलून की जेब से निकला लाल रूमाल… काम, आप देखिए, सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा। 

Loading

Back
Messenger