Breaking News

WTC 2023 Final: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, WTC फाइनल में लगातार दूसरी बार हुई एंट्री, अब ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला चल रहा है। लेकिन एक बड़ी खबर टीम इंडिया को लेकर आई है। दरअसल, भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। यह दूसरा मौका है जब टीम इंडिया लगातार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंची है। हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने के लिए काफी हद तक अहमदाबाद में हो रहे मुकाबले पर सबकी नजर थी। लेकिन न्यूजीलैंड से टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आ गई। दरअसल, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हरा दिया है। इसी के बाद टीम इंडिया ने WTC 2023 के लिए क्वालीफाई किया है। इससे पहले 2019-21 के WTC फाइनल में भी टीम इंडिया पहुंची थी। उस समय टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। 
 

इसे भी पढ़ें: Virat Kohli में दिखी Sachin Tendulkar की झलक, Sydney में खेली गई 241 रन की ऐतिहासिक पारी की आई याद

WTC फाइनल 2023 का मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में टेस्ट जीत हासिल के साथ ही फाइनल में जगह बना ली थी। अब भारत भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। WTC 2023 का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा। 12 जून का दिन इस मैच के लिए रिजर्व रखा गया है। इंदौर टेस्ट में भारत को मिली हार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप 2 टीमों के लिए पूरी तरह से समीकरण बदल गया था। जहां इंदौर में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जगह पक्की कर ली थी तो वहीं टीम इंडिया का इंतजार ज्यादा बढ़ गया था। 
 

इसे भी पढ़ें: IPL के घरेलू मैदान पर Shubman Gill ने जड़ा शतक, कहा- पता नहीं ऐसे विकेट पर दोबारा बल्लेबाजी का मौका कब मिलेगा

इतना ही नहीं भारत को श्रीलंका न्यूजीलैंड मैच पर भी निर्भर होना पड़ा था। श्रीलंका को फाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड को 2-0 से हराना था जो कि यह काम नहीं हो सका। भारत-ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के आखिरी टेस्ट से पहले के समीकरण में श्रीलंका को डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर 2-0 से जीत दर्ज करनी थी लेकिन श्रृंखला के शुरुआती मैच में उसकी हार ने भारत की जगह पक्की कर दी। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले टेस्ट मैच को जीत कर पहले ही डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। डब्ल्यूटीसी का फाइनल सात जून से लंदन के द ओवल में खेला जायेगा। मोटेरा की पिच पर पांचवें दिन भी गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही है और ऐसे में मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है।

Loading

Back
Messenger