Breaking News

Champions Trophy 2025 के लिए दुबई रवाना हुई टीम इंडिया, रोहित शर्मा को एयरपोर्ट पर किया गया स्पॉट – Video

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा।  इंडिया अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत यूएई में खेलेगी, वहीं लीग स्टेज के अन्य सभी मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे। भारतीय टीम का पहला बैच इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए शनिवार, 15 फरवरी को रवाना होग गया है। इस बैच में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा कोच गौतम गंभीर और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नजर आए। हालांकि, रोहित मुंबई एयरपोर्ट अपनी पर्सनल कार से पहुंचे। 
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसमें एक नियम ये था कि सभी खिलाड़ियों को एक साथ टीम बस में ट्रैवल करना था। लेकिन रोहित के मुंबई एयरपोर्ट पर्सनल कार से पहुंचने पर फैंस सवाल उठा रहे हैं। 
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी, वहीं चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से उनका मुकाबला 23 फरवरी को होगा। लीग स्टेज का आखिरी मैच टीम इंडिया 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।    
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई फाइनल स्क्वॉड का ऐलान कर चुका है। जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह हर्षित राणा को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। वहीं एंड मूमेंट पर यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को अंतिम 15 खिलाड़ियों में जगह मिली है। 

Loading

Back
Messenger