भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज अब खत्म होने की कगार पर है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएघा। वहीं इसके बाद आईपीएल का 17वां सीजन और फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होगा। दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार है। वहीं भारतीय फैंस भी चाहते हैं कि टीम इंडिया 13 साल के सूखे को खत्म कर इस साल आईसीसी की ये ट्रॉफी अपने नाम करे।
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कब होगा इसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 1 मई को भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।
इस बार टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होगी। वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी। अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया का सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। ये मैच 9 जून को खेला जाएगा।
1 मई को हो सकता है टीम का ऐलान
वहीं बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 1 मई को हो सकता है। हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषमा नहीं हुई है। खबरों की मानें तो 15 सदस्यीय स्क्वॉड ऐलान की आखिरी तारीख 1 मई हो सकती है। इसके साथ ही 25 मई तक टीमों में बदलाव की गुंजाइश होगी। हालांकि, इसके लिए आईसीसी की टेक्निक कमेटी से एप्रूवल लेना जरूरी होगा।
1 मई तक इंडियन प्रीमियर लीग के आधे मुकाबले खेले जा चुके होंगे। ऐसे में लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वॉड में जगह मिल सकती है। सात ही स्क्वॉड में 25 मई तक बदलाव भी किया जा सकता है और 26 मई को आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेले जाने की संभावना है। ऐसे में बीसीसीआई के पास आईपीएल 2024 के फाइनल से पहले भारतीय स्क्वॉड में बदलाव की गुंजाइश होगी।