Breaking News

न्यूजीलैंड के सामने पस्त हुई टीम इंडिया, 219 पर ढे़र हुए भारतीय बल्लेबाज, कीवी के गेंदबाजों का चला जादू

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। न्यूजीलैंड ने 30 नवंबर को खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 219 रन बनाए। इस मैच में बल्लेबाजों की टोली एक बार फिर से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को आगे पस्त नजर आई। इस सीरीज की खासियत रही की तीनों मुकाबलों में न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतने में सफल रही है। 

मैच में भारत ने काफी धीमी शुरुआत की, जहां पहले ओवर में सिर्फ एक रन बना वहीं तीन ओवर में भारतीय टीम का स्कोर 15 रन रहा। कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी ने पारी को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की मगर इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली। भारत को जल्दी ही पहला झटका शुभमन गिल के तौर पर लगा। शुभमन 22 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें एडम मिल्ने ने मिचेल सैंटनर ने आउट किया। उनके बाद श्रेयर अय्यर क्रिज पर आए। भारत का दूसरा विकेट कप्तान शिखर धवन के तौर पर गिरा जो 45 गेंदों में 28 रन  बनाकर एडम की गेंद पर बोल्ड हुए। कप्तान के बाद श्रेयर अय्यर का साथ देने ऋषभ पंत क्रिज पर मौजूद थे, जिनसे फैंस को काफी उम्मीद थी। 

श्रेयर और ऋषभ से मैच में बड़ी साझेदारी की उम्मीद थी मगर इस उम्मीद पर ऋषभ खरे नहीं उतरे और महज 10 रन बनाकर लौट गए। उन्हें डैरिल मिचेल ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया। पंत के बाद पारी को संभालने उतरे सूर्यकुमार यादव भी कोई कमाल नहीं कर सके और सिर्फ छह रन के स्कोर पर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव लगातार वनडे मैचों में काफी कम स्कोर करते आ रहे है। भारत का स्कोर 110 रन चार विकेट के नुकसान पर था। 

हालांकि राहत रही की जहां एक छोर पर विकेट गिर रहे थे वहीं श्रेयस अय्यर पारी संभाले हुए थे मगर वो भी अधिक समय तक क्रीज पर ना टीक सके। उन्होंने 49 रन बनाए और लॉकी फग्यूर्सन की गेंद पर आउट हो गए। श्रेयस के तौर पर ये भारतीय टीम का पांचवा विकेट था। इसके बाद बल्लेबाजों की अंतिम जोड़ी मैदान पर आई जिसमें संजू सैमसन को रिप्लेस करने वाले दीपक हुड्डा और वॉशिंगटन सुंदर शामिल रहे। हालांकि ये जोड़ी कामल नहीं कर सकी। इसके बाद भारतीय टीम लगातार न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का शिकार होती गई और 219 रनों पर सिमट गई।

सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड को सीरीज पर कब्जा करने के लिए 220 रनों की आवश्यकता होगी वहीं भारतीय टीम सीरीज बचाने के लिए मैच को जीतने की कोशिश करेगी। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज फिर विदेशी जमीन पर कोई खास कमाल नहीं कर सके। कीवी टीम के एडम मिल्ने और डैरिल मिचेल ने तीन तीन विकेट झटके। जानकारी के मुताबिक इस मैच पर भी बारिश का साया रहा है। हालांकि मैच शुरू होने पर मौसम साफ रहा और आसानी से मैच की शुरुआत हो सकी।

गौरतलब है कि तीसरा वनडे मुकाबला दोनों की टीमों के लिए अहम है क्योंकि ये मुकाबला सीरीज डिसाइड भी करेगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहला मुकाबला कीवी टीम ने जीता था जबकि दूसरा मुकाबला बारिश के कारण ड्रॉ रहा था। ऐसे में लाज बचाने के लिए भारतीय टीम को अंतिम मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। वहीं मेजबान न्यूजीलैंड सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी।

Loading

Back
Messenger