बुधवार को आईसीसी ने टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज शुबमन गिल 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि यशस्वी जायसवाल और स्पिनर कुलदीप यादव को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है।
बता दें कि, वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैच की सीरीज के अंतिम दो मैच में 77 और नौ रन की पारी खेलने वाले गिल को 43 स्थान का फायदा हुआ है।
इससे पहले गिल की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 30 थी जो उन्होंने इस साल अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 126 रन की पारी के बाद हासिल की थी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के चौथे मैच में गिल ने जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 165 रन जोड़े थे जो भारत की ओर से पहले विकेट की संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ साझेदारी थी।
आईसीसी के अनुसार जायसवाल एक हजार से अधिक स्थान के फायदे के साथ 88वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
वहीं फ्लोरिडा के लॉडरहिल में चौथे मैच में दो विकेट की बदौलत कलाई के स्पिनर कुलदीप 23 स्थान की छलांग के साथ 28वें पायदान पर हैं।
भारत के खिलाफ श्रृंखला 3-2 से जीतने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।
अंतिम मैच में 55 गेंद में नाबाद 85 रन की पारी खेलने वाले ब्रेंडन किंग पांच स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
West Indies stars on the rise in the @MRFWorldwide ICC Men’s T20I Rankings after memorable series win over India 😮
Details 👇https://t.co/ueurULQ1pM
— ICC (@ICC) August 16, 2023
काइल मायर्स दो स्थान आगे बढ़कर 45वें जबकि शिमरोन हेटमायर 16 स्थान के फायदे से 85वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजों में अकील हुसैन अब 11वें स्थान पर हैं। उन्हें तीन स्थान का फायदा हुआ है। पूर्व कप्तान जेसन होल्डर 85वें पायदान पर हैं।
चार विकेट की बदौलत रोमारियो शेफर्ड 63वें स्थान पर हैं। उन्हें 20 स्थान का फायदा हुआ है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।