आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप की शुरुआत इस वर्ष भारत में 5 अक्टूबर से होने वाली है। ये विश्व कप का 13वां संस्करण होने वाला है। इस बार विश्व कप में दुनिया की कुल 10 बेहतरीन टीमें हिस्सा लेंगी। विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए अब तक किसी भी टीम ने अपने सदस्यों की घोषणा नहीं की है।
आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के लिए सोमवार यानी सात अगस्त को ऑस्ट्रेलिया ने ही 18 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का ऐलान किया है। भारत की टीम वर्तमान में वेस्ट इंडीज में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। वहीं भारत को आने वाले दिनों में आयरलैंड के साथ भी मुकाबले खेलने है। बीसीसीआई की नजर इन दोनों ही सीरीज के दौरान शानदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों पर होगी, जिनकी फॉर्म और प्रदर्शन के आधार पर उन्हें विश्व कप टीम में शामिल किया जा सकता है।
बता दें कि आईसीसी ने ये भी ऐलान कर दिया है कि सभी टीमों को अपनी विश्व कप टीम की घोषणा किस दिन तक करनी है। आईसीसी के मुताबिक सभी टीमों को 28 सितंबर तक अपनी टीमों की घोषणा करनी होगी। विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीमों को अब सिर्फ 52 दिनों के भीतर ही अपनी टीमों की घोषणा करनी होगी। हालांकि टीमों के पास विकल्प होगा कि वो अपनी टीम की घोषणा करने के बाद उसमें फिर से परिवर्तन कर सकती है।
इस स्थिति में होगा टीम में बदलाव
आईसीसी ने सभी देश की टीमों को ये सुविधा दी है कि वो टीम का ऐलान करने के बाद भी अपनी टीम में बदलाव कर सकती है। आईसीसी ने ये मौका टीमों को दिया है। अगर कोई टीम टूर्नामेंट के दौरान भी टीम में परिवर्तन करना चाहती है तो उसे इसके लिए तकनीकी समिति से पहले अनुमति लेनी होगी। वहीं अगर कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान चोटिल होता है या बीमार होता है तो टीम उसकी जगह अन्य खिलाड़ी को खेलने का मौका दे सकती है।
बता दें कि इस वर्ष आईसीसी का टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा। ये टूर्नामेंट 46 दिन का होगा, जिसमें कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे। विश्व कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेला जाएगा जो की चैंपियन और उप विजेता टीमें है। आईसीसी विश्व कप का पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। बता दें कि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी।