देश में पहली बार होने जा रहे महिला प्रीमियर लीग के लिए मुंबई में नीलामी की गई है। इस नीलामी में कई टीमों ने खिलाड़ियों को खेलने का शानदार मंच दिया है। इस मंच के जरिए ही खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। महिला आईपीएल के लिए 5 टीमों के बीच 448 खिलाड़ियों के लिए पहली बार ऑक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रहा है।
मुंबई, लखनऊ, बैंगलोर, अहमदाबाद और दिल्ली की टीमें इस वर्ष महिला प्रीमियर लीग के लिए नीलामी में हिस्सा ले रही है। इस टूर्नामेंट के लिए 50 लाख की बेस प्राइस वाले स्लॉट में 24 और 40 लाख के स्लॉट में 30 खिलाड़ी शामिल हैं। बताते हैं किन खिलाड़ियों को लाखों रुपये खर्च कर टीमों ने खरीदा है।
सोफी डिवाइन
सोफी डिवाइन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़ी है। उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी। बैंगलोर की टीम ने उन्हें उसी प्राइस पर टीम में शामिल किया है।
सोफिया डंक्ली
सोफिया डंक्ली को गुजरात की टीम ने खरीदा है। अब सोफिया गुजरात जाएंट्स की तरफ से खेलती नजर आएंगी। इंग्लैंड की खिलाड़ी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। गुजरात की टीम में वो 60 लाख रुपये में शामिल हुई है।
एनाबेल सदरलैंड
गुजरात की टीम ने स्ट्रेलियाई खिलाड़ी सदरलैंड को खरीदा है। एनाबेल को 70 लाख रुपये में टीम में जगह मिली है। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था।
हरलीन देओल
गुजरात जाएंट्स ने हरलीन देओल पर भी दांव लगाया है। हरलीन को उनके बेस प्राइस यानी 40 लाख रुपये में ही खरीदा गया है।
डिएंड्रा डॉटिन
गुजरात जाएंट्स की टीम ने डिएंड्रा डॉटिन को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में ही खरीदा है।
एलिसा हिली
एलिसा हिली को यूपी वॉरियर्स ने खरीदा है। एलिसा हिली को 70 लाख रुपये में खरीदा है जबकि उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था।
अंजली सरवनी
अंजली सरवनी भी यूपी वॉरियर्स की यूनिफॉर्म में दिखाई देंगी। उन्हें टीम ने 55 लाख रुपये में खरीदा है। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था।
राजेश्वरी गायकवाड़
राजेश्वरी गायकवाड़ भी यूपी वॉरियर्स में शामिल हुई है। उन्हें 40 लाख रूपये में खरीदा गया है।
शिखा पांडे
शिखा पांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा है। उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये था।
स्नेह राणा
भारतीय खिलाड़ी स्नेह राणा को गुजरात जाएंट्स ने खरीदा है। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। गुजरात की टीम के साथ वो 75 लाख रुपये में जुड़ी है।
पार्श्वी चोपड़ा
पार्श्वी चोपड़ा अब यूपी वॉरियर्स की तरफ से खेलती दिखेंगी। उनका बेस प्राइस 10 लाख रुपये था। वो इतनी ही कीमत में टीम में शामिल की गई है।
तितास साधु
दिल्ली कैपिट्ल्स के लिए तितास साधु खेलती हुई दिखेंगी। उनका बेस प्राइस प्राइस 10 लाख रुपये था। दिल्ली की टीम ने 25 लाख में उन्हें खरीदा है।
श्वेता सहरावत
श्वेता सहरावत अब यूपी वॉरियर्स की तरफ से खेलेंगी। उनका बेस प्राइस 10 लाख रुपये था। यूपी वॉरियर्स ने 40 लाख रुपये में खरीदा है।
यशश्री
यशश्री को यूपी वॉरियर्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा है।