Breaking News

Test Series: भारत के तीन विकेट पर 151 रन, रोहित शतक के करीब

नागपुर। कप्तान रोहित शर्मा अपने नौवे टेस्ट शतक की ओर बढ गए हैं जिसकी मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को तीन विकेट पर 151 रन बना लिये।
ब्रेक के समय रोहित 142 गेंद में 85 रन बनाकर खेल रहे थे जिसमें 12 चौके और दो छक्के शामिल हैं। वहीं विराट कोहली 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
भारत ने सुबह के सत्र में रविचंद्रन अश्विन (23) और चेतेश्वर पुजारा (सात) के विकेट गंवाये।
पिच के टूटने के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं और उछाल धीमी रहने के कारण रोहित और अश्विन को सुबह बल्लेबाजी करने में दिक्कत नहीं आई। दोनों ने 42 रन की साझेदारी की।

इसे भी पढ़ें: ICC T20 Worldcup 2023 की आज से हो रही है शुरुआत, यहां जानें शेड्यूल

पिच धीमी होने से आस्ट्रेलिया के दोनों आफ स्पिनरों नाथन लियोन और टॉड मरफी को थोड़ी तेज गेंद डालनी पड़ी।
अश्विन ने लियोन को एक छक्का भी जड़ा। मरफी ने उनका विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा। वहीं चेतेश्वर पुजारा अपनी गलती से विकेट गंवा बैठे जबकि मरफी की यह गेंद उतनी खतरनाक नहीं थी। बाहर जाती गेंद पर पुजारा ने स्वीप शॉट खेला और स्कॉट बोलैंड ने आसान कैच लपक लिया।
कोहली ने आते ही मरफी को चौका लगाया। उन्होंने लियोन को भी दर्शनीय बैक ड्राइव लगाकर अपने तेवर जाहिर किये।

Loading

Back
Messenger