Breaking News

बदलने वाला है Gujarat Titans की जर्सी का रंग, अब पर्पल रंग की जर्सी में मैदान पर उतरेगी टीम, इस कारण लिया फैसला

गुजरात टाइटंस की टीम अब अपने अगले मुकाबले में नए अवतार में दिखने वाली है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान गुजरात टाइटंस का अगला मुकाबला अब अपने घरेलू मैदान पर यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी।
 
हालांकि इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम अपनी पारंपरिक जर्सी पहने नजर नहीं आएगी। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम नई जर्सी पहनने जा रही है। जानकारी के मुताबिक गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी कैंसर के खिलाफ जंग का समर्थन करने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15 मई को अपने घरेलू मैदान पर होने वाले मैच में बैंगनी रंग की पोशाक पहन कर मैदान पर उतरेगी।
 
हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम का अपने घरेलू मैदान पर ये अंतिम मुकाबला होने वाला है। बता दें कि इस अलग जर्सी को पहनने का उद्देश्य कैंसर जैसी बीमारी को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करना है। भारत और विश्व में कैंसर के कारण प्रतिवर्ष हजारों लोगों की जान चली जाती है। यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैंगनी रंग कैंसर के सभी प्रकारों का प्रतीक है तथा यह इस खतरनाक बीमारी से प्रभावित लोगों की याद दिलाता है। विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात टाइटंस का उद्देश्य बैंगनी रंग की पोशाक पहनकर लोगों में इस बीमारी के जल्दी पहचान करने को लेकर जागरूकता पैदा करना है।
 
आरसीबी ने भी बदला था जर्सी का रंग
बता दें कि इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने भी अपनी जर्सी का रंग बदलकर एक मुकाबला खेला था। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ियों वाली रॉयल चैलेंजर्स टीम ने हरे रंग की जर्सी पहनकर एक मुकाबला खेला था जिसमें वो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान में उतरी थी। इस जर्सी के जरिए बैंगलोर की टीम गो ग्रीन की मुहीम का समर्थन करती है, ताकि पौधे लगाकर हरियाली बढ़ावा दिया जा सके। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम वर्ष 2011 से हर सीजन में एक बार गो ग्रीन को सपोर्ट करते हुए एक मैच में हरे रंग की जर्सी पहने दिखती है। इस बार जो जर्सी टीम ने पहनी थी वो बेहद खास थी क्योंकि वो पूर्ण रूप से रिसाइकल्ड मैटेरियल से बनी हुई थी। इससे पहले वर्ष 2021 में आरसीबी ने नीले रंग की जर्सी पहनी थी जिसके जरिए कोरोना वॉरियर्स को टीम ने अपना समर्थन दिया था।

Loading

Back
Messenger