Breaking News

The Dawn Award: ऐश बार्टी ने दूसरी बार आस्ट्रेलिया का शीर्ष खेल पुरस्कार जीता

इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन एकल खिताब जीतने के दो महीने बाद टेनिस को अलविदा कहने वाली ऐश बार्टी ने लगातार दूसरी बार आस्ट्रेलिया का शीर्ष खेल पुरस्कार जीता।
बार्टी को द डॉन पुरस्कार दिया गया है जो मशहूर क्रिकेटर डॉन ब्रेडमैन के नाम पर है।
बार्टी ने मार्च में 25 वर्ष की उम्र में टेनिस को अलविदा कह दिया।

इसे भी पढ़ें: Weight lifting Championship: महिलाओं के 59 किलो वर्ग में 25वें स्थान पर रही बिंदियारानी

तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता बार्टी उस समय दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी थी।
बार्टी के अलावा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता सैली पीयरसन (2012, 2014) और ओलंपिक चैम्पियन बांसकूद खिलाड़ी स्टीव हूकर (2008 और 2009) यह पुरस्कार दो बार जीत चुके हैं।

Loading

Back
Messenger