Breaking News

WTC 2023 का फाइनल मुकाबला ओवल में होगा, इस मैदान पर बेहद शुभ दिन भारत ने दिग्गज टीम को दी थी मात

क्रिकेट की दुनिया में आज का दिन यानी सात जून बेहद अहम है क्यूंकि आज से इंग्लैंड के द ओवल मैदान में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला खेला जाएगा। जिस मैदान पर ये मुकाबला खेला जा रहा है वो मैदान काफी खास है। इस मैदान पर भारतीय टीम कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुकी है।

वर्ष 1971 में हुई जीत
वर्ष 1971 में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी। यहां तीन मैचौं की सीरीज का निर्णायक मुकाबल ओवल के मैदान पर खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी अजित वाडेकर ने की थी। इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारतीय टीम ने ओवल के मैदान पर ना सिर्फ जीत दर्ज की थी बल्की तीन मैचों की सीरीज पर भी कब्जा जमाया था। ये पहला मौका था जब इंग्लैंड को भारत ने मात दी थी। ऐसे में ये जीत भारत के लिए बेहद ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण थी।

बता दें कि इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम के नियमित कप्तान नवाब पटौदी की जगह भारतीय टीम की कप्तानी अजित वाडेकर को सौंपी गई थी। इस मुकाबले से पहले ही वाडेकर के नेतृत्व में टीम ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में मात दी थी। इस जीत के बाद भारतीय टीम का दौरा इंग्लैंड के लिए हुआ जहां तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी थी। इंग्लैंड में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में खेले गए थे, जो ड्रॉ पर खत्म हुए थे। इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला ओवल के मैदान पर खेला गया था। इस मुकाबले में कई पल ऐसे थे जो फैंस को जीवन भर याद रहने वाले थे।

फैंस ने हाथी के साथ मनाया था जश्न
इस मैच में जैसे ही भारतीय टीम को जीत मिली वैसे ही फैंस ने जोरदार जश्न मनाया था। दरअसल जिस दिन मैच का अंतिम दिन था उस दिन गणेश चतुर्थी भी थी। भारतीय टीम को मैच जीताने के लिए शुभ प्रतिक के तौर पर फैंस मैदान पर हाथी भी लेकर आए जिन्हें गणेश जी का रूप माना गया। इस हाथी को फैंस ने किराए पर लिया था। वहीं इस दिन भारतीय टीम मैच जीत गई और हाथी लाना भारत के लिए शुभ साबित हुआ। 

Loading

Back
Messenger