Breaking News

दूर हुई Indo-Pak के बीच होने वाले मुकाबले की मुसीबत, अब टीम को मिलेगा भारत का वीजा

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले हर पर खेल प्रेमियों की नजर होती है। इस बार फिर एक बार मैदान पर भारत के सामने पाकिस्तान की टीम होगी। दोनों टीमें फुटबॉल के मैदान पर आमने सामने होंगी। सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने पाकिस्तान फुटबॉल टीम भारत आने वाली है।

पाकिस्तान फुटबॉल टीम को भारत में होने वाली दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ चैंपियनशिप (सैफ) फुटबॉल चैम्पियनशिप के लिये वीजा मिल गया। सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 21 जून को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडिय में शाम 7.30 बजे से होगा। इस मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की टीम को एक दिन पहले ही वीजा मिला है जिसके बाद अब टीम भारत की यात्रा पर आएगी। संभावना है कि मैच से लगभग 12 घंटे पहले पाकिस्तान की टीम भारत में लैंड करेगी। 

 केएसएफए के एक अधिकारी ने बताया,‘‘हमें पता चला है कि पाकिस्तानी टीम को वीजा मिल गया है। हमें उम्मीद है कि वे मंगलवार को बेंगलुरू पहुंच जायेंगे चूंकि बुधवार को उनका मैच है। हमें उस मैच के पूरे टिकट बिकने का यकीन है।’’ 

मॉरीशस में है पाकिस्तानी टीम
जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी टीम इस समय मॉरीशस में है। यहां पाकिस्तान का चार देशों के साथ टूर्नामेंट था, जहां से वो सीधा भारत में सैफ चैंपियनशिप के लिए लैंड करेगी। पाकिस्तानी टीम ने वीजा पाने के लिये जरूरी औपचारिकतायें पूरी करने में विलंब कर दिया था, जिस कारण उन्हें वीजा मिलने में देर हुई।

तय समय पर होगा मुकाबला
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की टीम मुकाबले के समय में बदलाव करने के इच्छुक थी क्योंकि टीम को मुकाबले से पहले रेस्ट का समय नहीं मिला है। हालांकि इस मैच में बदलाव को लेकर भारत की तरफ से कोई विचार नहीं किया जाएगा। वहीं भारतीय अधिकारियों को उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस बहुप्रतीक्षित मैच को देखने के लिए फैंस की काफी भीड़ स्टेडियम में पहुंचने वाली है। 

Loading

Back
Messenger