भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) का काम देख रही तदर्थ समिति एशियाई चैम्पियनशिप और ओलंपिक खेलों के आगामी क्वालीफायर के लिए टीम चुनने के लिए 10 और 11 मार्च को सोनीपत और पटियाला में ट्रायल्स करायेगी।
पुरुष पहलवानों (फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन) के लिए ट्रायल्स सोनीपत के भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में और महिला पहलवानों के लिए एनआईएस पटियाला में होंगे।
ट्रायल सभी 30 भार वर्गों में कराये जायेंगे।
भूपेंदर सिंह बाजवा की अगुवाई वाली तदर्थ समिति ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि ओलंपिक भार वर्ग का विजेता एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर (19-21 अप्रैल) और विश्व ओलंपिक क्वालीफायर (9-12 मई) में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।