भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत चौथा मुकाबला 9 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस मुकाबले को काफी हाईप्रोफाइल माना जा रहा है क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी इस मैच को देखने के लिए पहुंचेंगे। ऐसे में टीम इंडिया से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। वहीं, इंदौर टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हौसला काफी बुलंद है। फिलहाल सीरीज भारत के पास है और वह 21 से इस श्रृंखला में बढ़त बनाए हुए हैं। इन सब के बीच अहमदाबाद टेस्ट टीम इंडिया हर हाल में जीतना चाहेगी। टीम इंडिया की नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर होगी। हालांकि, इंदौर टेस्ट में जिस तरीके से टीम इंडिया को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी, उसके बाद से माना जा रहा है कि प्लेइंग इलेवन में अहमदाबाद में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों का आत्मविश्वास जगाने की जरूरत: विटोरी
मिल रही जानकारी के मुताबिक रोहित शर्मा के साथ एक बार फिर से शुभमन गिल ही सलामी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। यानी कि केएल राहुल के लिए अभी भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती दिखाई दे रही है। रोहित शर्मा अब तक सर्वाधिक रन बना चुके हैं। उन्होंने इस श्रृंखला में 207 रन बनाए हैं। अहमदाबाद पिच पर शुभमन गिल को खेलने की आदत है। ऐसे में शुभमन गिल पर ही ज्यादा भरोसा दिखाया जा सकता है। तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा रहेंगे। चौथे पर विराट कोहली बरकरार रहने वाले हैं। पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है। हालांकि, इस पोजीशन के लिए सूर्यकुमार यादव भी कतार में हैं। लेकिन फिलहाल श्रेयस अय्यर की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। छठे पायदान पर रविंद्र जडेजा होंगे जो ऑलराउंडर की भूमिका में टीम इंडिया में खेलते रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: AUS vs IND Test: चौथे टेस्ट में भी कप्तान होंगे स्मिथ, ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ पहले दिन का मैच देखेंगे मोदी
हालांकि, विकेटकीपर के स्तर पर बदलाव देखने को मिल सकता है। अब तक तीन मुकाबलों में केएस भरत भारत की ओर से खेलते नजर आए थे। लेकिन आखिरी मुकाबले में ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। केएस भरत भारत अच्छी बल्लेबाजी अब तक नहीं कर पाए हैं। ईशान किशन शानदार लय हैं। ऐसे में उन्हें टेस्ट में मौका दिया जा सकता है। खबर यह है कि तीसरे मैच में बाहर रहने वाले मोहम्मद शमी के चौथे मुकाबले में वापसी हो सकते हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन से उमेश यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है। अगर कप्तान रोहित शर्मा दो स्पिनर्स के साथ उतरने का फैसला करते हैं तब अक्षर पटेल की जगह मोहम्मद शमी की वापसी हो सकते हैं। अक्षर पटेल ने अब तक गेंदबाजी से कुछ खास भूमिका इस श्रृंखला में नहीं निभाई है। अहमदाबाद में अश्विन और जडेजा की जोड़ी घातक साबित हो सकती है।