Breaking News

चयनित संस्था के कार्यभार संभालने के बाद ही कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप ट्रायल्स होने की संभावना

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा कुश्ती के लिए गठित तदर्थ समिति के विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल्स कराने का काम भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के चयनित अधिकारियों पर सौंपने की संभावना है और वह इस पर एक या दो दिन में निर्देश जारी करने की योजना बना रही है।
डब्ल्यूएफआई के नये अधिकारियों के लिए चुनाव 12 अगस्त को होंगे जिससे उनके पास विश्व चैम्पियनशिप के लिए ट्रायल्स कराने और प्रविष्टियां भेजने के लिए केवल चार ही दिन बचेंगे। प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तारीख 16 अगस्त है।
विश्व चैम्पियनशिप 16 से 24 सितंबर तक बेलग्रेड में आयोजित की जायेगी जिसमें 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए 90 कोटा स्थान दांव पर होंगे।

तदर्थ पैनल पहले ट्रायल्स 10 अगस्त को कराने की और इसके लिए एक से तीन अगस्त तक नोटिफिकेशन जारी करने की योजना बना रहा था।
हालांकि तदर्थ समिति सदस्यों के करीबी एक सूत्र ने गुरुवार को गोपनीयता की शर्त पर कहा कि पैनल के ज्यादातर सदस्य चाहते हैं कि डब्ल्यूएफआई के चुने हुए अधिकारी ही ट्रायल्स आयेाजित करें ताकि और अधिक विवादों से बचा जा सके।
सूत्र ने कहा, ‘‘तदर्थ पैनल ट्रायल्स आयोजित करने का काम चयनित संस्था को सौंपने की योजना बना रहा है। इस पर सोच यही है कि नये अधिकारियों के पास ट्रायल्स कराने के लिये तीन-चार दिन और होंगे तथा प्रविष्टयां 16 अगस्त की अंतिम तारीख से पहले भेज दी जायें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तदर्थ पैनल इस संबंध में एक या दो दिन में निर्देश जारी करने की योजना बना रहा है। ’’
एशियाई खेलों के लिए 22-23 जुलाई को नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हॉल में हुए ट्रायल्स में काफी हंगामा हुआ था क्योंकि पहलवानों के कोचों और माता-पिता ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया (65 किग्रा फ्रीस्टाइल) और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट (53 किग्रा) को दी गयी छूट के खिलाफ विरोध कर रहे थे।

Loading

Back
Messenger