Breaking News

IPL 2024: 5 विकेट झटकने के बाद जसप्रीत बुमराह का बयान, कहा- ‘T20 फॉर्मेट में अहम की कोई जगह नहीं’

बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिये वैरिएशन पर लगातार काम कर रहे जसप्रीत बुमराह एक तेज गेंदबाज के तौर पर अपने अहं को तिलांजलि देने को तैयार है और उन्हें विविधता की तलाश के लिये धीमी गेंद डालने से भी गुरेज नहीं है।

बुमराह ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ सात विकेट से मिली जीत में मुंबई इंडियंस के लिये 21 रन देकर पांच विकेट लिये। वह अब दस विकेट लेकर युजवेंद्र चहल के साथ गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं।

बुमराह ने मैच के बाद कहा ,‘‘ आपको हमेशा यॉर्कर डालने की जरूरत नहीं है। कई बार यॉर्कर और कई बार धीमी गेंद भी डालनी होती है। इस प्रारूप में अहम के लिये जगह नहीं है। आप 145 किमी की रफ्तार से भी गेंद डाल सकते हैं लेकिन कई बार धीमी गेंद डालना जरूरी होता है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ यह प्रारूप गेंदबाजों के लिये काफी कठिन है। मैने अपने कैरियर की शुरूआत से ही विविधता पर काम किया है। जब प्रदर्शन अच्छा नहीं हो रहा था , तब मैने वीडियो देखे और समीक्षा की कि क्या सही नहीं हो रहा है। तैयारी बहुत अहम है और लगातार सुधार जरूरी है।

Loading

Back
Messenger