Breaking News

GT और KKR के बीच होगा हेड टू हेड मुकाबला, जाने कौन से खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

आईपीएल में नौ अप्रैल को डबल हेडर होने वाला है जिसमे पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात giants ke बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल कर चुकी है, ऐसे में दोनो टीमों के हौसले इस मुकाबले में भी बुलंद रहने वाले है।
 
गुजरात टाइटंस इस टूर्नामेंट में अबतक कोई मुकाबला नहीं हरी है। गुजरात giants अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल कर चुकी है। वही कोलकाता की टीम को एक मुकाबले में हार जबकि दूसरे में जीत मिली है। पिछले मुकाबले में कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़े अंतर से हराया था।
 
ऐसी रहेगी पिच
अहेमबदब की पिच पर होने वाला ये मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहने वाली है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिल सकती है क्योंकि पिच पर थोड़ा उछाल रह सकता है। इस पिच पर बल्लेबाजों को चक्का मारने में भी परेशानी होगी क्योंकि स्टेडियम की बाउंड्रीज बड़ी है। इस स्टेडियम की पिच के मुताबिक टॉस जीतने वाले कप्तान के लिए पहले गेंदबाजी करना आसान रहता है। इस मैदान पर चेज करने वाली टीम की जीत का रिकॉर्ड अच्छा है।
 
बता दें की इस स्टेडियम में चेन्नई के साथ मुकाबला हुआ था जिसमें चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को गुजरात ने आसानी से हासिल किया था। संभावना है की आज के मुकाबले में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिले।

Loading

Back
Messenger