Breaking News

WPL 2023 के लिए इन विदेशी खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, टीमें बरसाएंगी जमकर पैसा

महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है जिसके लिए निलामी की प्रक्रिया 13 फरवरी से शुरू होगी। इस निलामी प्रक्रिया में 409 खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। निलामी में कुल 90 खिलाड़ियों को कुल पांच टीमें चुनेंगी। हर टीम के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 12-12 करोड़ रुपये होंगे। हर टीम को न्यूनतम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ी खरीदने की अनुमति होगी। इस निलामी में कई विदेशी खिलाड़ियों पर भी सभी की नजर होगी जो शानदार खेल दिखाती है।

सोफी डिवाइन
न्यूजीलैंड की सोफी दमदार ऑलराउंडर है। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में सोफी तीसरे स्थान पर है जबकि बल्लेबाजी में उनकी चौथी रैंकिंग है। न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी ने टी20 में सबसे तेज शतक भी लगाया है। 

ताहिला मैक्ग्रा
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर वर्तमान में टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है। ऐसे में उनकी खेल प्रतिभा किस स्तर की है ये उनकी रैंकिंग से साफ होता है। ताहिला ने अपनी दमदार बॉलिंग की मदद से ऑस्ट्रेलिया को कई मैचों में जीत दिलवाई है। ताहिला के खेल की बदौलत टीमें उन्हें खरीदने के लिए पैसों की बारिश कर सकती है। 

बेथ मूनी
दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे पायदान पर है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई ताबड़तोड़ पारियां खेली है। बेथ महिला टीम की ओपनर है। हाल ही में हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवार्ड्स में साल की बेस्ट महिला क्रिकेटर चुना गया है। बीते वर्ष मूनी ने टी20 में 13 पारियों में 56.12 की औसत से 449 रन बनाए थे। वो ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज थी। 

हैली मैथ्यूज
हैली वेस्टइंडिज की ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो अपने बल्ले और गेंद से विपक्षी टीम पर भारी पड़तीहै। वर्तमान में उनकी रैंकिंग चौथे पायदान पर है। माना जा रहा है कि उन्हें नीलामी में एक करोड़ से अधिक में खरीदा जा सकता है। 

नताली सीवर
इंग्लैंड की ऑलराउंडर खिलाड़ी पर सभी की नजरें रहने वाली है। वो गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों में शुमार है। उनमें टीम को मैच जीताने की दमदार खासियत है जो किसी भी टीम के लिए वरदान साबित हो सकती है।

एलिसा हिली
ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली टी20 क्रिकेट में शतक जड़ने वाली चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार है। उनका बल्लेबाजी औसत 23.46 का रहा है। बल्ले के दम पर उन्होंने कई बार टीम को जीत दिलाई है। 

Loading

Back
Messenger